झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...बस और कार की टक्कर में लगी आग, 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका, केंद्रीय मंत्री ने जताई संवेदना, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने की मुलाकात, उच्चस्तरीय टीम के साथ बैठक शुरू, गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार, कोर्ट में निकाह और फिर फोन पर तलाक, देवर संग हलाला फिर पति का शादी से इनकार, धार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित, ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

ETV Bharat
झारखंड टॉप न्यूज

By

Published : Sep 15, 2021, 2:59 PM IST

  • बस और कार की टक्कर में लगी आग, 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका, केंद्रीय मंत्री ने जताई संवेदना

रामगढ़ में रजप्पा के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और बस की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इसमें 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है. इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हादसे को लेकर संवेदना जताई है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने की मुलाकात, उच्चस्तरीय टीम के साथ बैठक शुरू

केंद्र और राज्य के बीच समन्वय बनाने को लेकर नीति आयोग की टीम झारखंड (NITI Aayog team visit jharkhand) दौरे पर है. बुधवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और सीनियर एडवाइजर नीरज सिन्हा ने मुलाकात की. इसके बाद उच्चस्तरीय टीम के साथ होने वाली बैठक शुरू हो गई है.

  • गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार, कोर्ट में निकाह और फिर फोन पर तलाक, देवर संग हलाला फिर पति का शादी से इनकार

गोड्डा के एक लड़के को मुंबई में काम करने के दौरान एक लड़की से प्यार हो गया. शादी के कुछ वक्त बाद युवक ने फोन पर तलाक दे दिया. पंचों के फरमान के बाद हलाला के तहत देवर से उसका निकाह हुआ और अब पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं है.

  • भारी बारिश से सड़कें गाड़ियां-डूबीं, लोहरदगा के लोग बेहाल, छतों पर शरण लेने के लिए हुए मजबूर

लोहरदगा में 48 घंटे से लगातार हो रही है बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई इलाके में पानी भरने से लोग छतों पर रहने को मजूबर हैं.

  • पीएलएफआई ने ठेकेदार से मांगी 50 लाख की रंगदारी, अरगोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज

उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से रांची के एक ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की मांग इंटरनेट मैसेज के जरिये की गई है. अरगोड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें...स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

दुर्गापूजा समेत विभिन्न त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं, गंगा घाट के पास रेलवे बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.

  • धार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित

झारखंड में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है. इसे देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं.

  • 48 घंटे की लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 17 सितंबर से मौसम में सुधार की भविष्यवाणी

झारखंड में अगले 48 घंटे तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के (15 सितंबर) कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात होने की आशंका है. फिलहाल रूक-रूककर बारिश जारी है.

  • काबुल में अफगान मूल के भारतीय कारोबारी का बंदूक की नोक पर अपहरण

अफगानिस्तान में बंदूक की नोक पर अगवा भारतीय कारोबारी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

  • खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों की जांच के आदेश, सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप

खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर लगातार हो रहे हादसे को लेकर जांच की मांग उठने लगी है. केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details