झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - news of Jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें..सरायकेला में ट्रक और ऑटो की टक्कर, दो लोगों की मौत.. 9 घायल, काबुल में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, एयरपोर्ट जा रहे आत्मघाती हमलावर को रास्ते में ही उड़ाया, पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कई हथियार बरामद, Bhavina Wins Silver : राष्ट्रपति व पीएम ने बताई असाधारण उपलब्धि, बधाइयों का लगा तांता, #JeeneDo: रांची में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार, खूंटी का लतरातू डैम बनेगा आकर्षण का केंद्र, पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन की पहल. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM...

top-ten-news-of-jharkhand
top-ten-news-of-jharkhand

By

Published : Aug 29, 2021, 9:00 PM IST

  • सरायकेला में ट्रक और ऑटो की टक्कर, दो लोगों की मौत, 9 घायल

रायकेला जिले के कांड्रा रोड पर भोलाडीह स्थित मेटालसा कंपनी के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर. घटनास्थल पर दो लोगों की मौत. वहीं लगभग 9 लोग घायल. घटना के बाद मौके पर लोगों की लगी भारी भीड़. ट्रक चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए भेजा एमजीएम अस्पताल. शव की पहचान में जुटी पुलिस.

  • पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कई हथियार बरामद

पलामू-चतरा सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यहां पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं. पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

  • काबुल में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, एयरपोर्ट जा रहे आत्मघाती हमलावर को रास्ते में ही उड़ाया

समाचार एजेंसियों ने दावा किया है कि काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट पर होने वाले आत्मघाती हमले को अमेरिका ने नाकाम कर दिया है. हमले के लिए विस्फोटकों से भरी कार को ले जा रहे सुसाइड बॉम्बर पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में दो लोगों के मारे जाने और तीन के घायल होने की जानकारी है. समाचार लिखे जाने तक अमेरिका का कोई बयान सामने नहीं आया है.

  • Bhavina Wins Silver : राष्ट्रपति व पीएम ने बताई असाधारण उपलब्धि, बधाइयों का लगा तांता

टोक्यो में पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के टेबल टेनिस में भाविना पटेल (Bhavina Patel) के रजत पदक जीतने पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं उनके पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. भाविना की उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi on Bhavina Patel) ने कहा कि यह युवाओं को प्रेरित करेगी. वहीं राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कहा है कि आपने देश को गौरवान्वित किया है.

  • #JeeneDo: रांची में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रांची के मांडर में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता अपने दोस्त के झांसे में आकर घूमने गई थी, जहां उसके साथ, उसके दोस्त और अन्य छह लड़कों ने दुष्कर्म किया.

  • पेट्रोल पंप के पास फ्रिज में ब्लास्ट से कार शोरूम में लगी आग, पंपकर्मियों की सजगता से टला 'महाविनाश'

रांची में कांके रोड स्थित कार शोरूम प्रेम संस मोटर्स में रविवार को आग लग गई. जल्द ही आग विकराल हो गई. गनीमत रही कि आग बगल के पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची वर्ना 'महाविनाश' हो सकता था.

  • उज्जैन में कबाड़ वाले से जबरन लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में मजहब के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को दो युवकों ने धमकाया. आरोपियों ने उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • अपनी कविता से दुनिया में छाई हजारीबाग की बेटी शिवांजलि, खूब पसंद किया जा रहा है काव्य संग्रह 'ब्लेजिंग सोल'

हजारीबाग की 22 साल की बेटी शिवांजलि का काव्य संग्रह 'ब्लेजिंग सोल' की देश-विदेश में धूम मची हुई है. मानवीय भावनाओं पर आधारित 19 कविताओं के इस संग्रह को खूब पसंद किया जा रहा है.

  • Effect of Corona: सार्वजनिक वाहनों से सफर...ना बाबा न..., ऑटोमोबाइल सेक्टर के व्यापार में हुई वृद्धि

झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के खौफ के कारण लोग सार्वजनिक वाहनों से सफर करने से परहेज कर रहे हैं. कोरोना काल में कई लोगों का रोजगार जाने के बाद भी वो अपने जमा पूंजी से निजी वाहन खरीद रहे हैं. रांची में सेकेंड हैंड वाहनों (Second Hand Vehicle) की बिक्री में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

  • खेल दिवस पर विशेष: राष्ट्रीय पुरुष हॉकी में कम हुआ झारखंड का रूतबा, तीन साल से टीम से बाहर

खेल दिवस (National Sports Day sports) पर झारखंड के खेल प्रेमी पूर्व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (#majordhyanchand) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच खेल के पन्ने पलटने पर पुरुष हॉकी में झारखंड का रूतबा छीजता नजर आ रहा है. इस पर खेल प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details