झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Bhavina Wins Silver

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...Bhavina Wins Silver : राष्ट्रपति व पीएम ने बताई असाधारण उपलब्धि, बधाइयों का लगा तांता, मन की बात में पीएम मोदी बोले- छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्ट-अप कल्चर का विस्तार हो रहा है, पेट्रोल पंप के पास फ्रिज में ब्लास्ट से कार शोरूम में लगी आग, पंपकर्मियों की सजगता से टला 'महाविनाश', उज्जैन में कबाड़ वाले से जबरन लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, दो गिरफ्तार, धनबाद में कम्पेक्टर स्टेशन के विरोध में जन आक्रोश रैली, निर्माण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 29, 2021, 4:57 PM IST

  • Bhavina Wins Silver : राष्ट्रपति व पीएम ने बताई असाधारण उपलब्धि, बधाइयों का लगा तांता

टोक्यो में पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के टेबल टेनिस में भाविना पटेल (Bhavina Patel) के रजत पदक जीतने पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं उनके पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. भाविना की उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi on Bhavina Patel) ने कहा कि यह युवाओं को प्रेरित करेगी. वहीं राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कहा है कि आपने देश को गौरवान्वित किया है.

  • मन की बात में पीएम मोदी बोले- छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्ट-अप कल्चर का विस्तार हो रहा है

प्रधानमंत्री ने मन की बात की 80वीं कड़ी में कहा कि हम सबको पता है आज मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती है और हमारा देश उनकी स्मृति में इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता भी है. क्योंकि दुनिया में भारत की हॉकी का डंका बजाने का काम ध्यानचंद जी की हॉकी ने किया था.

  • पेट्रोल पंप के पास फ्रिज में ब्लास्ट से कार शोरूम में लगी आग, पंपकर्मियों की सजगता से टला 'महाविनाश'

रांची में कांके रोड स्थित कार शोरूम प्रेम संस मोटर्स में रविवार को आग लग गई. जल्द ही आग विकराल हो गई. गनीमत रही कि आग बगल के पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची वर्ना 'महाविनाश' हो सकता था.

  • उज्जैन में कबाड़ वाले से जबरन लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में मजहब के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को दो युवकों ने धमकाया. आरोपियों ने उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • जब विधायक ने छूए युवक के पांव, युवक हुआ सन्न

मांडू विधानसभा क्षेत्र के दिग्वार पंचायत के चानो खुर्द ग्राम में एक ऐसी घटना घटी जिसकी शायद ही कोई कल्पना करे. लालच में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे विधायक मनीष जायसवाल ने यहां एक युवक के पांव छू लिए.

  • MBBS की सीट नहीं बचा पा रहा झारखंड! फैकल्टी की कमी से एनएमसी नए नामांकन पर लगा सकती है रोक

झारखंड राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज में अभी-भी प्रोफेसर-एसोसिएट प्रोफेसर की घोर कमी है. जिसकी वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी एनएमसी नए नामांकन पर रोक लगा सकती है. इसको लेकर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है.

  • राजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग पर साधा निशाना, कहा- CHO एक मोहरा है

राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से देने के मामले में विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है. विधायक अनंत ओझा का कहना है कि राजमहल सीएचओ केवल एक मोहरा है.

  • धनबाद में कम्पेक्टर स्टेशन के विरोध में जन आक्रोश रैली, निर्माण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

धनबाद में टेलीफोन एक्सचेंज रोड में बनाए जाने वाले कम्पेक्टर स्टेशन का विरोध शुरू हो गया है. आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों ने इस स्टेशन के निर्माण का विरोध जताया है.

  • जामताड़ा में प्राइवेट कर्मचारियों के भरोसे सरकारी गोदाम, ड्यूटी से गायब रहते हैं प्रभारी मैनेजर

जामताड़ा के सरकारी गोदाम में नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. गोदाम में नियुक्त प्रभारी मैनेजर खुद काम करने के बजाय प्राइवेट कर्मियों से काम ले रहे हैं. पूरा मामला सामने आने पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार और लूट का आरोप लगाया है.

  • खेल दिवस पर विशेष: राष्ट्रीय पुरुष हॉकी में कम हुआ झारखंड का रूतबा, तीन साल से टीम से बाहर

खेल दिवस (National Sports Day sports) पर झारखंड के खेल प्रेमी पूर्व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (#majordhyanchand) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच खेल के पन्ने पलटने पर पुरुष हॉकी में झारखंड का रूतबा छीजता नजर आ रहा है. इस पर खेल प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details