झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - news of Jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...इन्वेस्टर समिट की सफलता से गदगद सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड अंधकार से उजाले की ओर चल पड़ा है, इंवेस्टर्स मीट को मिला शानदार रिस्पॉन्स, दस हजार करोड़ के निवेश की जगी आस, सीएम ने कहा - गर्व का दिन, इन्वेस्टर समिट पर राजनीति, अपनी कमियों के बजाय दूसरों की गलती ज्यादा ढूंढ रहे राजनेता, ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top10
top10

By

Published : Aug 28, 2021, 9:01 PM IST

  • इन्वेस्टर समिट की सफलता से गदगद सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड अंधकार से उजाले की ओर चल पड़ा है

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति को लॉन्च किया. दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट से सरकार और अलग-अलग कंपनियों के बीच 10 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू हुआ है.

  • इंवेस्टर्स मीट को मिला शानदार रिस्पॉन्स, दस हजार करोड़ के निवेश की जगी आस, सीएम ने कहा - गर्व का दिन

नई दिल्ली में शुक्रवार को इन्वेस्टर मीट में उद्योग विभाग के साथ कई कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये निवेश करने का एमओयू किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे.

  • इन्वेस्टर समिट पर राजनीति, अपनी कमियों के बजाय दूसरों की गलती ज्यादा ढूंढ रहे राजनेता

राज्य गठन के 21 वर्ष हो चुके हैं. इन वर्षों में जो भी सरकारें बनी सभी विकास के मुद्दे पर लंबी चौड़ी बातें करती रही. इस दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के नाम पर भारी भरकम राशि भी खर्च होती रही. कमोवेश इस नाम पर राजनीति ज्यादा होती रही जिस वजह से उद्योगपति इंडस्ट्री लगाने से पहले अपना कारोबार समेटकर चलते बने. हालत यह है कि आज भी राज्य में छोटे बड़े करीब तीन हजार इंडस्ट्री बंद पड़े हुए हैं.

  • सलाखों के पीछे पहुंचे बच्चों की जिंदगी में रौशनी भर रहे कर्नल, बाल कैदी भी देख रहे ऊंची उड़ान भरने के सपने

कर्नल जीवन कुमार सिंह झारखंड के बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों की जिंदगी में रौशनी भर रहे हैं. उन्होंने योजना बनाकर बाल कैदियों की जिंदगी में बदलाव लाया है. आखिर ये चमत्कार कैसे हुआ और बाल कैदी अब ऊंची उड़ान के सपने कैसे देखने लगे? पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी गई है. उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

  • पंचायत के फैसले को दरकिनार कर मना रहे थे रंगरलियां, दबोचा गया विवाहित प्रेमी जोड़ा

कोडरमा में ग्रामीणों ने एक विवाहित प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

  • बिहार के लड़के को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान हुआ प्यार, पहली ही मुलाकात में गिफ्ट लेने के बाद लड़की ने पहुंचाया थाने

आज कल हर कुछ ऑनलाइन हो रहा है. कई लोग ऑनलाइन गेम (Online Games) खेलते हैं. कुछ लोग ऑनलाइन डेटिंग (online dating) करते हैं. ऐसा ही एक मामला आया है जहां ऑनलाइन लूडो (Online Ludo) खेलने के दौरान एक लड़के और लड़की को प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे से मिलने का फैसला किया. लेकिन पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.

  • पूर्व सीएम के सलाहकार सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत पर मंगलवार को होगी सुनवाई, दुष्कर्म का है आरोप

दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सीएम के सलाहकार सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होगी. रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में सुनील तिवारी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए एजेसी विशाल श्रीवास्तव की अदालत में हस्तांतरित कर दिया है.

  • झारखंड के कोटे की कोरोना वैक्सीन से बिहार में लगवाया कैंप, रिश्तेदार को रसूख दिखाने के लिए नियमों से खिलवाड़

गोड्डा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में एक बड़े गड़बड़झाले का पता चला है. जिले के कोटे के वैक्सीन से भागलपुर में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की बात सामने आ रही है. अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

  • VIRAL VIDEO : मंडप में गुटखा चबा रहा था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने जड़ दिए कई थप्पड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन, दूल्हे के कई थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है. जैसे ही दुल्हन को पता चलता है कि दूल्हा गुटखा खा रहा है. देखते ही वो आग-बबूला हो जाती है और दूल्हे को थप्पड़ मारकर गुटखा थूककर आने को कहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details