झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...देहरादून हवाई अड्डे को जोड़ने वाला पुल टूटा, यात्रियों समेत कई गाड़ियां फंसी, आर्मी फायरिंज रेंज में चली गोली से एक सिविलियन जख्मी, महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज,मौसम विभाग ने तीन दिनों तक जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान, दोस्तों के साथ घूमने गया युवक, 24 घंटे बाद पता चला कि उसका हो गया है अपहरण... ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top10
top10

By

Published : Aug 27, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 10:55 PM IST

  • निजीकरण का मतलब उद्योगों को बेचना नहीं, बल्कि पुनर्जीवित करना है: फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि निजीकरण का मतलब उद्योगों को बेचना नहीं, बल्कि उसे पुनर्जीवित करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है.

  • झारखंड में आदिवासी उद्यमियों की हो रही उपेक्षा, टिक्की का सीएम हेमंत को पत्र, सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

झारखंड में नई सरकार को बने लगभग दो साल हो गए हैं. लेकिन इसके अब भी झारखंड में आदिवासी उद्यमियों की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में टिक्की ने सीएम हेमंत को पत्र लिखा और सरकार पर उठाए गंभीर सवाल उठाएं हैं.

  • देहरादून हवाई अड्डे को जोड़ने वाला पुल टूटा, यात्रियों समेत कई गाड़ियां फंसी

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश कहर बरपा रही है. जहां एक ओर नेशनल हाईवे सहित प्रदेश में करीब 659 संपर्क मार्ग बंद हैं वहीं, आज सुबह देहरादून हवाई अड्डे को जोड़ने वाला डोईवाला स्थित रानी पोखरी का पुल भरभराकर गिर गया. जिस दौरान ये हादसा हुआ पुल पर कई वाहन थे, जो नदी में जा गिरे. पढ़ें पूरी खबर.

  • आर्मी फायरिंज रेंज में चली गोली से एक सिविलियन जख्मी, महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

रामगढ़ में सेना की फायरिंग रेंज में चली गोली से एक महिला जख्मी हो गई. उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिधवार कला गांव से दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित फायरिंग रेंज पर अभ्यास चल रहा था. इसी दौरान एक गोली गांव की महिला के हाथ में लगी है.

  • मौसम विभाग ने तीन दिनों तक जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है. वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अच्छी बारिश हो सकती है.

  • नए प्रदेश और कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड में कांग्रेस को करेंगे मजबूत, किसी कार्यकर्ता की नहीं होगी अनदेखी: आरपीएन सिंह

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) को एक नई टीम मिली है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जहां राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) हैं वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर और जलेश्वर महतो हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने भरोसा जाताया है कि नई टीम झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी क्षमता से काम करेंगे और सबको लेकर आगे बढ़ेंगे.

  • झारखंड हाई कोर्ट में उपस्थित हुए राज्य गृह सचिव, FSL को चुस्त-दुरुस्त बनाने की तैयारी की दी जानकारी

झारखंड हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान राज्य गृह सचिव अदालत में उपस्थित हुए. उन्होंने झारखंड राज्य एफएसएल को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर जानकारी अदालत को दी. धनबाद जज की मौत के बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामले की एफएसएल रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा था. लेकिन राज्य में सैंपल जांच ना होने और एफएसएल की बदहाली की दलील पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए राज्य गृह सचिव को तलब किया था.

  • केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रायपुर में मंत्री टेकाम से की चर्चा, सोशल मीडिया में लिख दिया नाम गलत

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज से दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय टेकाम से भी मुलाकात की.

  • दोस्तों के साथ घूमने गया युवक, 24 घंटे बाद पता चला कि उसका हो गया है अपहरण

पलामू पुलिस की सक्रियता से एक व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चंद घंटों में ही मुक्त करवा लिया गया. अपहृत व्यवसायी सिमडेगा का रहने वाला है. अपराधियों ने उसे पलामू किला के पास से उसका अपहरण किया था.

  • आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा हजारीबाग, 10 राज्यों में पहुंच रहे हैं यहां के चिप्स, कुरकुरे और मिक्सचर

हालिया दौर में हर क्षेत्र में स्टार्टअप्स की भरमार है. इसके पीछे दो बड़ी वजह है एक तो युवा स्वरोगार या उद्यमी बनने की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं और कुछ नया करने का जुनून रखते हैं. दूसरी सरकार के द्वारा योजनाओं में मदद भी मिल रही है. समय को देखते हुए सरकार भी लगभग हर क्षेत्र में तमाम नई योजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में हजारीबाग डेमोटांड़ युवा उद्यमी सोनल सिन्हा ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की है. जो अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. युवा सोच ने आज हजारीबाग को पूरे देश भर में अलग पहचान दी है. जहां लगभग 10 राज्यों में हजारीबाग का बना उत्पाद पहुंच रहा है. इसकी कमान संभाली है हजारीबाग की महिलाएं. सोनल भी कहते हैं कि नारी ही नारायणी है इस कारण मैंने नारी शक्ति को अपने यूनिट में विशेष स्थान दिया है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details