झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...हिंडाल्को प्लांट में हादसा, 11 कर्मी जख्मी, प्रबंधन का दावा, सभी हैं सुरक्षित, आखिर क्या है सच, पढ़ें रिपोर्ट, विपक्ष ने सभापति की कुर्सी पर फेंकी फाइल, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित, OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार, HAPPY BIRTHDAY: सीएम ने सुनी जनता की फरियाद, बदले में मिली जन्मदिन की शुभकामनाएं...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 10, 2021, 7:00 PM IST

  • हिंडाल्को प्लांट में हादसा, 11 कर्मी जख्मी, प्रबंधन का दावा, सभी हैं सुरक्षित, आखिर क्या है सच, पढ़ें रिपोर्ट

सिल्ली में स्थित हिंडाल्को एल्यूमिनियम प्लांट (Hindalco Aluminum Plant) में हादसा हुआ है. प्लांट में हाई प्रेशर टैंक (High Pressure Tank) का पाइप फट गया. इस पाइप से गैस रिलीज होने लगा. जिसकी चपेट में आने से दो सुपरवाइजर समेत 11 मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए. प्लांट में हुए हादसे का ईटीवी भारत को एक फुटेज हाथ लगा है.

  • विपक्ष ने सभापति की कुर्सी पर फेंकी फाइल, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

पेगासस जासूसी विवाद और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा सदन में मेज पर चढ़ गए और सभापति के आसन की ओर फाइल फेंक दी. आप सांसद संजय सिंह भी सदन में मेज पर बैठकर नारेबाजी करते नजर आए. अन्य विपक्षी नेताओं ने भी जमकर हंगामा किया.

  • OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार

लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही बनी है. अखिलेश ने कहा, 'आपको पिछड़ों ने ही मौका दिया है, यहां बैठने का. जिस दिन पिछड़े हट जाएंगे और दलित हट जाएंगे, आपका पता नहीं लगेगा कि आप कहां पर हो.' उन्होंने कहा कि सरकार को जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने चाहिए. इसके अलावा आरक्षण की ऊपरी सीमा 50 फीसद से ज्यादा की जानी चाहिए.

  • OBC List : ओवैसी का केंद्र से तीखा सवाल, मुसलमान आरक्षण से वंचित क्यों ?

लोक सभा में ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर चर्चा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिर्फ मराठा आरक्षण की बात क्यों होती है मुसलमानों के आरक्ष्ण की बात क्यों नहीं होती.

  • छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला, एकल पीठ के आदेश पर डबल बेंच ने लगाई रोक

छठी जेपीएससी मामले में हाई कोर्ट का अहम फैसला आया है. इस मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है.

  • पीएम मोदी ने की महोबा से उज्‍ज्वला 2.0 योजना लॉन्च की, योगी भी रहे मौजूद

पीएम मोदी ने महोबा से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से संवाद भी किया.

  • HAPPY BIRTHDAY: सीएम ने सुनी जनता की फरियाद, बदले में मिली जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का 46वां जन्मदिन है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मुख्यमंत्री अपने आवास पर आम लोगों से मिले. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं भी गिनायी. सीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को लोगों का आवेदन प्रेषित करते हुए समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. कई बुजुर्ग फरियादियों ने भी सीएम को आशीर्वाद दिया.

  • सरकार गिराने की साजिश मामला: तीसरे आरोपी ने भी जमानत याचिका की दायर

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले (Conspiracy case to topple Jharkhand government) में गिरफ्तार तीन आरोपियों में तीसरे आरोपी ने जमानत याचिका दायर की है. दो आरोपी पहले ही जमानत याचिका दायर कर चुके हैं. इस मामले पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी.

  • धनबाद जज मौत मामलाः घटनास्थल पहुंची CBI की टीम, किया मुआयना

धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क की मापी की.

  • गोल्ड का कमाल: 'नीरज' नाम वालों को फ्री पेट्रोल, हेयर कटिंग का ऑफर

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद गुजरात में मानो 'नीरज' नाम वालों की लॉटरी निकली हो. नीरज चोपड़ा के सम्मान में गुजरात में एक पेट्रोल पंप मालिक और सैलून मालिक ने अनूठी पहल की है. यहां नीरज नाम वालों को 501 रुपये का फ्री पेट्रोल और सैलून में फ्री हेयर कटिंग का ऑफर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details