- हेल्थ मिनिस्टर कोरोना पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम समेत 8 मंत्री
बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सोरेन की कैबिनेट के सात अन्य मंत्री होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे. बन्ना गुप्ता कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे.
- झारखंड के डीजीपी मामले में SC में सुनवाई, कोर्ट ने याचिका की खारिज, एमवी राव ही रहेंगे डीजीपी
डीजीपी एमवी राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में कहा कि यह सर्विस मैटर से जुड़ा मामला है. इसे जनहित याचिका नहीं माना जा सकता.
- सुप्रीम कोर्ट- सुशांत केस की जांच सीबीआई को, पटना में दर्ज एफआईआर सही
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
- श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने 'हाईजैक' की थी बस, ड्रामा खत्म
उत्तर प्रदेश के आगरा से जिस बस का अपहरण किया गया था, वह झांसी में मिली है. इस बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने 'हाईजैक' (जब्त) किया था. बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. इसमें सवार सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं. कंपनी ने पुलिस को सभी जानकारी दे दी है.
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में हो रहा सुधार, फिलहाल वेंटिलेटर पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता पर उपचार का असर हो रहा है और उनकी हालत में सुधार आ रहा है.
- देवघर में पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बन लोगों से करता था ठगी