झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड टॉप 10 न्यूज

सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक. दो दिवसीय रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव की शुरुआत, रांची में 20 जगह बनाए गए जांच केंद्र. सीएम हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, बांग्ला भाषा में किया ट्वीट. हवाई जहाज से 3 दिन के लिए आ रहे हैं झारखंड तो क्वॉरेंटाइन से मिलेगी राहत. मेयर आशा लकड़ा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- अंधी-बहरी हो गई है सरकार. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @3PM...

Top ten news of jharkhand
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Aug 18, 2020, 3:04 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड में जमा हुई राशि को राष्ट्रीय राहत आपदा कोष में ट्रांसफर किए जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भर्ती कराया गया है. वो 14 अगस्त को कोरोना निगेटिव पाए गए थे. उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एम्स से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें तीन दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी.

  • मध्यप्रदेश में अब बाहरी राज्यों के लोगों को नहीं मिलेंगी नौकरियां : सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरी अब सिर्फ प्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी. इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए ही रहेंगे.

  • दो दिवसीय रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव की शुरुआत, रांची में 20 जगह बनाए गए जांच केंद्र

राजधानी रांची में 20 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोग अपना एड्रेस प्रूफ लाकर जांच करा सकते हैं और उन्हें इसका रिपोर्ट आधे घंटे में ही प्राप्त हो जाएगा.

  • केंद्र सरकार की दो योजनाओं पर संसदीय समिति ने उठाए सवाल

संसद की एक स्थायी समिति ने मोदी सरकार की दो योजनाओं पर सवाल उठाए हैं. इसके मुताबिक एक देश, एक कार्ड और सस्ता किराया मकान परिसर को लेकर उम्मीद के अनुरूप प्रगति नहीं हुई है. इसकी अंतिम रिपोर्ट अगले महीने के पहले सप्ताह में दी जा सकती है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, बांग्ला भाषा में किया ट्वीट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टि्वटर के माध्यम उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस के संपूर्ण योगदान की गौरव गाथा और आजाद हिंद फौज की याद हमेशा हृदय में रहेगी.

  • हवाई जहाज से 3 दिन के लिए आ रहे हैं झारखंड तो क्वॉरेंटाइन से मिलेगी राहत, सरकार ने जारी किया आदेश

झारखंड में 3 दिनों के लिए हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को क्वॉरेंटाइन से राहत मिलेगी. सरकार ने आदेश जारी कर यह राहत देने का फैसला किया है.

  • मेयर आशा लकड़ा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- अंधी-बहरी हो गई है सरकार

मेयर आशा लकड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस अपना पेट भरने में लगी हुई है. उन्हें जनता के विकास और सुरक्षा से कुछ लेना देना नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग में लगातार तकरार चल रहा है.

  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

झारखंड सरकार राज्य में श्वेत क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसे लेकर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि झारखंड के अलावा अन्य जगहों में दूध का लगभग 500 करोड़ का बाजार है. जिसे झारखंड सरकार यहां के किसानों को उपलब्ध कराना चाहती है.

  • कोरोना काल में कलर कोटेड शीट का धंधा काफी मंदा, प्रोडक्शन में आई 70 फीसदी की गिरावट

लोहा एक ऐसा धातू, जो जीवन का द्योतक भी है और जिंदगी के लिए जरूरी भी है. घर हो, दुकान हो, परिवहन हो हर बुनियादी चीजों का रिश्ता लोहे से जुड़ा ठोस और मजबूत है. आज लोहा भी संक्रमण के दौर से गुजर रहा है. कोरोना का संक्रमण लोहा और उससे जुड़े उत्पादों पर भी पड़ा है. लोहे की चादर बनाने वाले उद्यमी भी अब इसकी चपेट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details