झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है देश, आत्मनिर्भरता दुनिया से अलगाव नहीं : कोविंद. भारतीय सेना के तीन जांबाजों को शौर्य चक्र, अब्दुल राशिद को कीर्ति चक्र. झारखंड में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना हुई लॉन्च, सीएम का दावा 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार. हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम. स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन, विश्व प्रसिद्ध सितार वादक होंगे शामिल. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @9PM...

Top ten news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 14, 2020, 9:00 PM IST

  • स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है देश, आत्मनिर्भरता दुनिया से अलगाव नहीं : कोविंद

कोरोना महामारी के बीच भारत कल यानी 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की वर्षगांठ की पूर्व पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता का अर्थ स्वयं सक्षम होना है, दुनिया से अलगाव या दूरी बनाना नहीं. इसका अर्थ यह भी है कि भारत वैश्विक बाज़ार व्यवस्था में शामिल भी रहेगा और अपनी विशेष पहचान भी कायम रखेगा.

  • भारतीय सेना के तीन जांबाजों को शौर्य चक्र, अब्दुल राशिद को कीर्ति चक्र

आतंकवादियों के मंसूबों को नाकामयाब करने वाले सेना के तीन जवानों को शौर्य चक्र पुरस्कार दिया गया है. भारतीय सेना ने इस बात की जानकारी दी. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब्दुल राशिद को कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से नवाजा गया है.

  • झारखंड में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना हुई लॉन्च, सीएम का दावा 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रदेश के शहरी इलाकों में श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए झारखंड सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना लॉन्च की है. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की शुरुआत की. ग्रामीण इलाकों में केंद्र सरकार की चल रही मनरेगा के तर्ज पर इस योजना के तहत भी शहरी इलाकों में श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार दिए जाने का प्रावधान होगा.

  • हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम

झारखंड के सरकारी कागजों पर अब नया प्रतीक चिन्ह नजर आएगा. रांची के आर्यभट्ट सभागार में दीप प्रज्वलित कर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इसका अनावरण किया, तब लगा कि पर्दा हटते ही प्रतीक चिन्ह नजर आएगा लेकिन हुआ कुछ और पर्दा हटा तो आर्यभट्ट सभागार में अंधेरा छा गया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए और पहले से तैयार वीडियो डॉक्युमेंट्री के जरिए प्रतीक चिन्ह की खूबियां गिनाते दिखे.

  • स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन, विश्व प्रसिद्ध सितार वादक होंगे शामिल

रांची में स्वरांजलि, प्राचीन कला केंद्र और गुणीजनखाना की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शाम 5.30 बजे ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दुनियाभर के कई देशों के कलाकार शामिल होंगे.

  • झंडोत्तोलन के लिए सिदो कान्हू स्टेडियम तैयार, इस बार परेड में नहीं शामिल होंगे स्कूली बच्चे

साहिबगंज में झंडोत्तोलन के लिए सिदो कान्हू स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. कोरोना के कारण सादगी से उत्सव मनाया जाएगा. बता दें कि इस बार परेड में स्कूली छात्रों को सम्मिलित नहीं किया जा रहा है.

  • महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडरकोम गांव में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

  • बोकारो में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला 15 kg का केन बम, जवानों ने किया डिफ्यूज

बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में 15 केजी का एक केन बम बरामद किया गया है. बता दें कि बम को डिफ्यूज कर दिया गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

  • रांची: 14 से 18 अगस्त तक राज्य में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी

झारखंड में मानसून बीते 24 घंटो में बारिश में कमी आयी है. राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक बारिश 90 mm तोपचांची धनबाद में रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 1 जून से 27 अगस्त तक रेनफॉल 569.4 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सामान्य रेनफॉल 666.4 मिलीमीटर है. जो पहले की अपेक्षा 15% कम है.

  • सुशांत मौत मामला में चचेरे भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस

सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के संबंधों को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने विवादस्पद बयान दिया था. इस संबंध में विधायक नीरज कुमार बबलू के अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार झा अनीष ने बताया कि शिवसेना सांसद संजय राउत को नोटिस भेजा गया है और उनसे 48 घंटे के भीतर अपने बयान पर खेद प्रकट करने या माफी मांगने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details