झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरों में आज, गुना में पुलिस की बर्बरता, राहुल बोले- 'हमारी लड़ाई इसी सोच के खिलाफ'. विधायक इरफान अंसारी का बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष करें विधायकों का नाम सार्वजनिक. रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, क्रशर-खदान मालिकों को दी धमकी. ऐसी तमाम बड़ी खबरों की जानकारी के लिए पढ़ें.. top10@11AM

Top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 16, 2020, 10:58 AM IST

  • मध्य प्रदेश : गुना में पुलिस की बर्बरता, राहुल बोले- 'हमारी लड़ाई इसी सोच के खिलाफ'

मध्यप्रदेश के गुना से ऐसी खबर आई है, जिसने सियासी पारा चढ़ा दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दलित किसान दंपती के साथ हुए प्रशासनिक रवैये पर चिंता जताई है. इस घटना की तस्वीर बहुत ही दुखदायी है.

  • विधायक इरफान अंसारी का बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष करें विधायकों का नाम सार्वजनिक

राजस्थान में सियासी उलटफेर के राजनीति के बाद झारखंड में भी सियासत तेज हो गई है. वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर द्वारा जोड़-तोड़ की राजनीति में कांग्रेस के विधायकों को भाजपा द्वारा प्रलोभन दिए जाने के दिए गए बयान को लेकर झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

  • रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, क्रशर-खदान मालिकों को दी धमकी

रांची के तुपुदाना में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दी है. पोस्टर में नक्सलियों ने खदान मालिक और क्रशर मालिक को धमकी दी है. उन्हें बिना सूचना काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है और अगर संगठन के आदेश के बिना काम शुरू हुआ तो अंजाम बुरा होगा.

  • झारखंड में बुधवार को भी कोरोना विस्फोट, मिले 316 संक्रमित, 2 लोगों की मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,68,117 के पार कर गई है. देश में 3,30,031 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 6,12,782 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 24,915 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • सीएम ने भवन निर्माण विभाग के प्रस्ताव को दी स्वीकृति, अब सिर्फ स्थानीय ठेकेदार को मिलेगा 25 करोड़ रुपए तक का टेंडर

झारखंड में अब 25 करोड़ रुपए तक का टेंडर लोकल संवेदकों को ही मिलेगा. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भवन निर्माण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.

  • जमशेदपुरः BDO नागेंद्र तिवारी की संदिग्ध मौत पर सरयू राय की प्रतिक्रिया, कहा- मामले की हो CBI जांच

देवघर के पालोजोरी प्रखंड के बीडीओ नागेंद्र तिवारी की मौत पर विधायक सरयू राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मामले की जांच के लिए एसआइटी के गठन की मांग की है. इसके साथ ही कहा कि अगर राज्य सरकार इसमें अक्षम है तो यह मामला सीबीआइ को सौंप देना चाहिए.

  • सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला

रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया, जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

  • पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है

  • कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया

एअर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं.

  • तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल

तबलीगी जमातियों के 17 विदेशी आरोपी को वीजा उल्लंघन और लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय के अदालत में सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के उपरांत जमानत की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details