झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@9AM: प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं, जाने झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - राज्य की बड़ी खबर

झारखंड की बड़ी खबर...प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं, रांची में सरहुल की शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में कोरोना के 03 नए केस मिले, 9 रिकवर, एक्टिव केस 40 से कम, कांग्रेस का तीन दिवसीय यूथ प्रशिक्षण शिविर समाप्त, कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का निर्देश, आईपीएल 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया, चाहर ने झटके 3 विकेट, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें: TOP@9AM

TOP@9AM
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Apr 4, 2022, 9:01 AM IST

  • प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

प्रकृति पर्व सरहुल की झारखंड में धूम है. आदिवासियों का ये पर्व झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. सरहुल आदिवासियों का मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है जो कि वसंत में मनाया जाता है. पतझड़ के बाद पेड़ पौधे खुद को नए पत्तों और फूलों से सजा लेते हैं, आम के पेड़ में मंजर लगते हैं, सरई और महुआ के फूलों से वातावरण सुगंधित हो जाता है. सरहुल प्रकृति को समर्पित है. इस दिन से आदिवासियों के नए साल की शुरुआत भी होती है.

  • आदिवासियों का त्योहार सरहुल, कृषि आरंभ करने का उत्सव

सरहुल का आगाज हो चुका है. रविवार को सरहुल पूजा के लिए सरना धर्मावलंबियों ने उपवास रखा. धार्मिक विधि-विधान के अनुसार सुबह केकड़ा और मछली पकड़ने का विधान संपन्न किया गया. जिसके बाद रात में पाहन ने सरना स्थलों पर जल रखाई की रस्म अदा की. पहान आज पानी के घड़ों को देखकर इस साल होने वाली वर्षा का अनुमान लगाएंगे. दोपहर बाद राज्यभर में सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

  • रांची में सरहुल की शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

रांची में सरहुल को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाएगा. भीड़ अनियंत्रित नहीं हो, इसको लेकर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

  • Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में कोरोना के 03 नए केस मिले, 9 रिकवर, एक्टिव केस 40 से कम

झारखंड अब कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की राह पर है. नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. रविवार, 3 अप्रैल को पूरे राज्य में महज तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 38 हो गई है.

  • कोयला चोरी की LIVE तस्वीर: चलती मालगाड़ी से बेधड़क चोरी, चंद पैसों के लिए देखिए मौत का खेल

धनबाद: जिले में कोयला चोरी चरम पर है. बीसीसीएल व ईसीएल की चालू परियोजना से लेकर बंद पड़े माइंस से कोयले की चोरी की जा रही है. यही नहीं ट्रैक पर रफ्तार से दौड़ने वाली रेलवे की मालगाड़ी में लोड कोयले की दिनदहाड़े चोरी की जा रही है. यकीन मानिए वीडियो देखकर आप भी चौक जाएंगे. बड़ों के साथ बच्चे भी जान जोखिम में डालकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चलती मालगाड़ी के ऊपर से किस तरह से बड़ों के साथ बच्चे भी कोयले की चोरी कर रहे हैं. चोरी की घटना आए दिन सामने आने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

  • सरायकेला में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी झुलसा

सरायकेला के आदित्यपुर में जालान कार्बन एंड केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आगलगी की इस घटना में कंपनी का एक कर्मचारी आंशिक रूप से झुलस गया है. दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

  • कांग्रेस का तीन दिवसीय यूथ प्रशिक्षण शिविर समाप्त, कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का निर्देश

रांची के तुपुदाना में कांग्रेस का यूथ प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है. समारोह में सोशल मीडिया को हथियार बनाकर बीजेपी को जवाब देने की रणनीति बनाई गई. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी ने कार्यकर्ताओं को जन सरोकार के मुद्दे उठाने की भी नसीहत दी है.

  • जनता के भारी विरोध के बीच श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता के भारी विरोध को देखते हुए श्रीलंका की कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.

  • आईपीएल 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया, चाहर ने झटके 3 विकेट

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के लिए यह सबसे खराब शुरुआत है. इससे पहले टीम कभी लगातार तीन मैच नहीं हारी.

  • नासिक के पास पवन एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, दो घायल

महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए (11061 LTT-Jaynagar Express derails). इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. दुर्घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारी और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details