झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi big news

झारखंड की 10 बड़ी खबर..Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन, corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए,कोरोना टीकाकरण का एक सालः झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कांग्रेस पर कसा तंज, मध्य प्रदेश : दुनिया को सबसे अधिक 29 शावक देने वाली बाघिन की मौत, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

TOP TEN NEWS
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jan 16, 2022, 7:08 PM IST

  • Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इधर मुख्यमंत्री आवास में कोरोना बम फूट गया है.15 जनवरी को लिए गए 61 सैंपल में से 28 पॉजिटिव आए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

  • corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

  • covaxin postal stamp : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डाक टिकट जारी किया

टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र ने डाक टिकट जारी किया है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने पिछले साल एक अप्रैल को टीके की 10 करोड़ खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर ली थी. पढ़ें पूरी खबर...

  • Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258

झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3,258 नए केस मिले हैं. जबकि शनिवार को झारखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 है.

  • रांची में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, वारदात के बाद अपराधी फरार

रांची में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आयी है. घटना चान्हों थाना क्षेत्र की है जहां तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

  • Road Accident in Ranchi: कार से जोरदार टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, दो बेहद गंभीर

रांची में सड़क हादसा हुआ है. धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास कार की टक्कर से बाइक में आग लग गयी है. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.

  • कोरोना टीकाकरण का एक सालः झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कांग्रेस पर कसा तंज

कोरोना टीकाकरण का एक साल पूरा हो गया है. इसको लेकर झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. भाजपा ने इस उपलब्धि को पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का फल बताया है. साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

  • सैलानियों से गुलजार रहने वाला धनबाद का मैथन डैम कोरोना के कारण वीरान, धंधा चौपट होने से मायूस हैं स्थानीय दुकानदार

झारखंड में कोरोना संक्रमण का पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ा है. कभी सैलानियों से गुलजार रहने वाला मैथन डैम सरकार की नई गाइडलाइन से वीरान पड़ा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों ने सरकार से नियमों में छूट की मांग की है.

  • शिकारीपाड़ा थाना दुमकाः एक सप्ताह में मिली तीन युवतियों की लाश, पुलिस नहीं सुलझा पा रही गुत्थी

dumka murder mystery ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हाथ पांव फूला दिए हैं. पुलिस एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती और एक और युवती की लाश मिल जा रही है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में ही एक के बाद एक तीन युवतियों की लाश मिल चुकी है, तीन युवतियों की हत्या की गई सी लगती है और पुलिस दुमका में शवों की मिस्ट्री को सुलझा नहीं पा रही है. इधर एक सप्ताह में तीन युवतियों की लाश से लोग खौफ में हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे जल्द मामले का खुलासा कर देंगे.

  • मध्य प्रदेश : दुनिया को सबसे अधिक 29 शावक देने वाली बाघिन की मौत

मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने में अहम योगदान देने वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब इस दुनिया में नहीं रही. बाघिन ने आठ बार में 29 शावकों को जन्म दिया. बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details