झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, बासुकीनाथ धाम में शिव विवाह की तैयारी पूरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बाब के दर्शन के लिए आ सकते हैं पहाड़ी मंदिर, 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, झारखंड के सरकारी स्कूलों की छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, रांची में गला रेतकर युवक की हत्या...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

Jharkhand top ten
Jharkhand top ten

By

Published : Mar 1, 2022, 1:02 PM IST

  • WAR : भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, रूस ने किए हमले तेज- 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

रूस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में जमीन पर सबसे बड़ी लड़ाई छेड़ रखी है.यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी है. रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर सोमवार को बमबारी की. इस हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई. इसके साथ ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है और करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. बता दें कि आज युद्ध का 6वां दिन है और दोनों देशों के बीच जीने और जंग जीतने के लिए संघर्ष जारी है (Ukraine-Russia War).

  • बासुकीनाथ धाम में शिव विवाह की तैयारी पूरी, देर रात होगी कि विवाह

दुमका बासुकीनाथ धाम में शिव विवाह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में हर साल बड़े ही धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन किया जाता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • महाशिवरात्रि पर रांची के पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करेंगे भोलेनाथ के दर्शन!

रांची के पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ उमड़ी है. सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर में जिला प्रशासन, पुलिस बल और कई सामाजिक संगठन के लोग सुरक्षा में तैनात हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बाब के दर्शन के लिए पहाड़ी मंदिर आ सकते हैं.

  • मनचलों की अब खैर नहीं! झारखंड के सरकारी स्कूलों की छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर

झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. उन्हें कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वह अपनी रक्षा खुद कर सकें. छात्राओं में भी इसे लेकर ललक देखी जा रही है. उनका कहना है कि उन्हें अपने अंदर ऐसा जज्बा लाना है कि कोई आंख उठा कर भी ना देख सके.

  • 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर पंचांग की गणना से हुई घोषणा

बारह ज्योतिर्लिंग में एक और उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे. महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गणना अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.

  • आज है महाशिवरात्रि 2022, ऐसे करेंगे भगवान भोलेनाथ की पूजा तो होगी सभी मनोकामनाएं पूरी

महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान से व्रत रखने वालों को धन, सौभाग्य, समृद्धि, संतान और आरोग्य की प्राप्ति होती है. आज के दिन भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें जानने के लिए आगे पढ़ें..

  • मार्च महीने के पहले ही दिन लगा झटका, कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

सरकार ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है. नई दरें आज से प्रभावी हैं.

  • Murder in Ranchi: रांची में गला रेतकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी रांची में एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

  • Video: बम के धमाकों से थर्रा उठा लोहदगा का जंगल, नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए नाकाम

लोहरदगा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर उसे नष्ट किया गया. इन विस्फोटकों की आवाज दूर दूर तक सुनाई दे रही थी. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई थी, लेकिन लोहरदगा पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया.

  • Jharkhand Corona Updates: सोमवार को झारखंड में कोरोना महज 18 नए मामले, 20 जिलों में नए केस की संख्या शून्य

झारखंड में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. सोमवार 28 फरवरी को राज्य में महज 18 नए केस मिले हैं. वहीं, 81 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 418 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details