झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@7PM: ECI पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आयोग की रिपोर्ट की कॉपी हमें भी कराएं उपलब्ध, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

ECI पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आयोग की रिपोर्ट की कॉपी हमें भी कराएं उपलब्ध, रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़किया बरामद, होटल मैनेजर गिरफ्तार, जज उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI लेगी इंटरपोल की मदद, जांच एजेंसी ने झारखंड हाई कोर्ट को दी जानकारी, एक दिन के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’, SCO summit in Uzbekistan : बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान पहुंचे पीएम मोदी.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand

By

Published : Sep 16, 2022, 7:01 PM IST

  • ECI पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आयोग की रिपोर्ट की कॉपी हमें भी कराएं उपलब्ध

शुक्रवार को हेमंत सोरेन दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने आयोग से ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल को भेजे गए रिपोर्ट की कॉपी मांगी.

  • चिट्ठी के बाद वाली सियासत में मन वाली राजनीति, सीएम हेमंत को कितना फायदा, कितना नुकसान

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में हेमंत सोरेन की सुनवाई चुनाव आयोग में पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को भी भेज दी है (Report of ECI on hemant soren office of profit). हालांकि राज्यपाल रमेश बैस अब तक उस चिट्ठी पर सस्पेंस बनाएं हुए हैं. ऐसे में झारखंड में एक अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है.

  • रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़किया बरामद, होटल मैनेजर गिरफ्तार

रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है (Sex Racket Busted In Ranchi). सेक्स का कारोबार रांची के होटल में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की. इस दौरान होटल से चार लड़कियों को बरामद किया. पुलिस ने होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

  • जज उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI लेगी इंटरपोल की मदद, जांच एजेंसी ने झारखंड हाई कोर्ट को दी जानकारी

धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड (Judge Uttam Anand murder case) में अब सीबीआई इंटरपोल की मदद लेगी (CBI will take Interpol help). इस बारे में सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट में जानकारी दी है.

  • एक दिन के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को एक दिन का विश्राम मिला और अब विश्राम के बाद यात्रा एक बार फिर केरल के कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से शुरू हुई है. इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जानकारी के अनुसार आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

  • SCO summit in Uzbekistan : बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान पहुंचे पीएम मोदी

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उजबेकिस्तान पहुंच चुके हैं. एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रासंगिक मुद्दों, व्यापार, संपर्क और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. इसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं.

  • लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज की दी मंजूरी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इलाज कराने सिंगापुर जाएंगे. सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है. वो 20 सितंबर तक सिंगापुर जाएंगे. लालू प्रसाद का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जमा था. कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गई थी.

  • हजारीबाग में फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों का दिखा क्रूर चेहरा, चंद पैसों के लिए लड़की को रौंदा

हजारीबाग के इचाक में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. यहां चंद पैसों के लिए एक बेटी की जान चली गई(girl killed in hazaribag). जान ली फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंटों (Finance company officials)ने. क्या है पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में.

  • स्थानीय नीति के लिए विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सीएम को दिया धन्यवाद, कहा- झारखंडियों के हित में सराहनीय कदम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम(MLA Lobin Hembram) ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति(1932 based local policy ) के लिए सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसे झारखंडियों के हित में बड़ा फैसला बताया है.

  • रांची पुलिस को मिली सफलता, टीपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी समेत 5 गिरफ्तार

रांची पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी(TPC Area Commander Dinesh ji) को गिरफ्तार किया है. उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details