झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: Post Office Scam: पलामू और गढ़वा में कई जगहों पर CBI का छापा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - बुजुर्ग हत्याकांड

Post Office Scam: पलामू और गढ़वा में कई जगहों पर CBI का छापा, खपाने से पहले धरी रह गई 22 सौ पेटी अवैध शराब, गिरिडीह में तस्करी के बड़े खेल का खुलासा, 15 दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले, निशिकांत ने कहा- ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला, बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त, बूढ़ा पहाड़ छोड़ कर भागे माओवादी, एक दशक तक रहा आतंक का केंद्र बिंदु...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 9:01 PM IST

  • Post Office Scam: पलामू और गढ़वा में कई जगहों पर CBI का छापा

पोस्ट ऑफिस घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने पलामू और गढ़वा जिले के कई जगहों पर छापेमारी की (CBI raids in post office scam in Jharkhand) है. यह छापेमारी गढ़वा के रमना उप डाकघर में दो करोड़ 10 लाख रुपय घोटाले के मामले में की गई है.

  • खपाने से पहले धरी रह गई 22 सौ पेटी अवैध शराब, गिरिडीह में तस्करी के बड़े खेल का खुलासा

गिरिडीह में शराब तस्करी का खेल लगातार चल रहा है. इस बार आबकारी विभाग ने ऐसे ही तस्करी का खुलासा किया है. विभाग ने दो ट्रकों को पकड़ा है, जिसपर 22 सौ पेटी शराब बरामद किया गया है. इस शराब को गिरिडीह, धनबाद और बोकारो में खपाने की योजना थी.

  • पलामू पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, शादी के प्रलोभन देकर बुलाया था हुसैनाबाद

पलामू पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दिनेश कुमार राम को शादी का प्रलोभन देकर पलामू बुलाया और फिर घटना को अंजाम दिया.

  • 15 दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले, निशिकांत ने कहा- ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला

पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर झारखंड की खूब चर्चा हो रही है. पिछले 15 दिनों में राज्य में चार लव जिहाद के मामले (Love Jihad Case in Jharkhand) सामने आए हैं. इसे लकेर बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

  • बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त

सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.

  • बूढ़ा पहाड़ छोड़ कर भागे माओवादी, एक दशक तक रहा आतंक का केंद्र बिंदु

पिछले एक दशक से बूढ़ा पहाड़ माओवादी के आतंक का केंद्र बिंदु बना हुआ था. यहां पिछले 15 दिनों से सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. बढ़ते दबाव को देखते हुए इस पूरे इलाके को छोड़कर माओवादी फरार हो गए हैं (Maoist have fled from buddha pahad area).

  • डायन हत्या मामला: 9 नामजद सहित 15 गिरफ्तार, तीन महिलाओं की मिली थी लाश

रांची के सोनाहातू में डायन के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या मामले (Three women murdered in name of witch) में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार

धनबाद में निजी फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़ हो गयी (Dhanbad Police Encounter) है. जिसमें एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया है. वहीं इस कार्रवाई में दो अपराधी दबोचे गए हैं. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र (Bank Mor Police Station) में गुरुद्वारा के पास की ये घटना है.

  • शेख हसीना का दौरा: भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

  • बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त

सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details