झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम आवास में यूपीए नेताओं को हाई टी पर बुलाया, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

लुईस मरांडी ने हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था बताया फेल, कहा ठगा सा महसूस कर रही संथाल की जनता, झारखंड की सियासत में बज रही सीटी, सीएम हेमंत पर निशिकांत के वार पर बन्ना गुप्ता का पलटवार, Jharkhand Political Crisis कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की विधायकों से मुलाकात, बंद कमरे में गुफ्तगू,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी से की मुलाकात, कुछ देर में यूपीए की बैठक, इलाज के दौरान झुलसी युवती की मौत, एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने लगा दी थी आग, Ankita Murder case, डीसी ने दिया आश्वासन, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए लिखा जाएगा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10 at 7PM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand

By

Published : Aug 28, 2022, 7:01 PM IST

  • लुईस मरांडी ने हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था बताया फेल, कहा ठगा सा महसूस कर रही संथाल की जनता

मधुबन में तीन दिवसीय भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. यहां भाजपा नेत्री और दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली लुईस मरांडी ने हेमंत की सरकार में कानून व्यवस्था को फेल बताया है. इसके ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि संथाल की जनता इस सरकार में खुद को ठगा महसूस कर रही हैं.

  • झारखंड की सियासत में बज रही सीटी, सीएम हेमंत पर निशिकांत के वार पर बन्ना गुप्ता का पलटवार

सीएम हेमंत सोरेन ने लतरातू में कई बार सीटी बजायी थी. जिसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद तल्ख टिप्पणी की. रविवार को उन्होंने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की है. इस पर बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि झारखंड में हर तरफ संगीत ही संगीत है.

  • ...और इस तरह ढह गया नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, खूब बजी तालियां

नोएडा स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार को गिरा दिया गया. विस्फोट के बाद चंद सेकेंड में विशाल इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. आसपास के लोगों ने खूब ताली बजाई. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से संपन्न हुआ. किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी से की मुलाकात, कुछ देर में यूपीए की बैठक

रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की. इसके बाद कुछ देर में ही यूपीए की बैठक होने वाली है. इसमें झारखंड के भविष्य की राजनीति पर निर्णय होने की संभावना है.

  • Ankita Murder case, डीसी ने दिया आश्वासन, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए लिखा जाएगा

अंकिता मर्डर केस में दुमका डीसी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. इसको लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए लिखा जाएगा और परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

  • Jharkhand Political Crisis कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की विधायकों से मुलाकात, बंद कमरे में गुफ्तगू

झारखंड में सियासी तूफान जारी है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रांची में पार्टी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. Congress state incharge Avinash Pandey met the MLA

  • Jharkhand Political Crisis मुख्यमंत्री आवास पर आज फिर यूपीए विधायकों की बैठक

झारखंड में सियासी तूफान जारी है. इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज फिर यूपीए विधायकों की बैठक हो सकती है. वहीं सीएम समेत सभी यूपीए विधायकों के नेतरहाट जाने की खबर भी आ रही है. UPA MLA meeting today

  • Jharkhand Political Crisis, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के साथ विधायकों की बैठक, एक सुर में दोहराई सरकार की मजबूती

Jharkhand Political Crisis को लेकर प्रदेश में सियासी दलों की मीटिंग्स का दौर जारी है. शनिवार देर शाम रांची में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. मीटिंग के बाद विधायक अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अविनाश पांडे और हेमंत सोरेन की मुलाकात होगी. इसके अलावा विधायकों ने एक सुर में दोहराया कि हमारी सरकार मजबूत है, हम एकजुट हैं. MLAs meeting with Congress state incharge Avinash Pandey on Jharkhand political crisis

  • नहीं हुआ झारखंड राजनीतिक संकट के क्लाइमेक्स का THE END, जानिए दिनभर क्या क्या हुआ

Jharkhand political crisis के बीच शनिवार को भी देश के पॉलिटिकल पंडितों की नजर झारखंड पर रही. दिन भर यहां राजनीतिक उथल पुथल देखने को मिला और बैठकों का दौर भी जारी रहा.

  • इलाज के दौरान झुलसी युवती की मौत, एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने लगा दी थी आग

दुमका में आग में झुलसी युवती की मौत हो गयी है. रांची रिम्स में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में 5 दिन पूर्व एकतरफा प्यार में सिरफिरे शाहरूख ने अंकिता कुमारी को आग के हवाले कर दिया था. Dumka Ankita died after set in fire by lover

ABOUT THE AUTHOR

...view details