झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर दास ने कहा पत्नी को CM बनाने के लिए कांग्रेस को डरा रहे हेमंत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को डरा रहे हैं हेमंत, साइबर क्राइम हब बना जामताड़ा, लतरातू में सीएम हेमंत सोरेन ने बजाई सीटी, निशिकांत दुबे ने बताया टपोरी जैसी हरकत, दिल की धड़कन बढ़ा रही निशिकांत दुबे की आकाशवाणी, रांची में 33 विधायक ही सरकारी जमा हो पाया, किस END पर पहुंचेगा सियासी weekend, क्यों आया बैग लेकर आने का फरमान, CM हाउस से विधायकों को लेकर निकली बस, छत्तीसगढ़ जा सकते हैं तमाम नेता, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10 9PM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand

By

Published : Aug 27, 2022, 8:55 PM IST

  • पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को डरा रहे हैं हेमंत

गिरिडीह के मधुबन में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. उन्होंने सत्र को संबोधित किया और मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना पर प्रकाश डाला. सत्र के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता (Political Instability in State) के लिए सिर्फ हेमंत सोरेन जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि परिवारवाद का शासन करनेवाले हेमंत को लगा कि वे जो चाहेंगे वही कर लेंगे.

  • साइबर क्राइम हब बना जामताड़ा, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च की रिपोर्ट में भी बताए गए इनके धोखाधड़ी के तरीके

झारखंड के जामताड़ा को साइबर क्राइम हब के रूप में पहचान मिली हुई है. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च इन इंजीनियरिंग, साइंस एंड मैनेजमेंट में प्रकाशित रिपोर्ट में जामताड़ा के साइबर क्राइम से जुड़े लोगों के काम करने के तौर तरीकों को बताया गया है. Jamtara Cyber Crime Hub.

  • लतरातू से लौटते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बीच रास्ते में रुकवाई बस, फिर कुछ ऐसा किया कि बच्चे हो गए खुश

सीएम हेमंत सोरेन यूपीए विधायकों के साथ लगभग चार घंटे तक खूंटी के लतरातू डैम में रहे. इस दौरान वहां विधायकों ने खूबसूरत वादियों का खूब लुत्फ उठाया. इसके बाद वहां से लौटते समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीच रास्ते में ही बस रुकवाया और वहां खड़े बच्चों को चिप्स, बिस्कुट और खाने की अन्य चीजें गिफ्ट कर दी. CM Hemant Soren distributed gifts among children

  • दिल की धड़कन बढ़ा रही निशिकांत दुबे की आकाशवाणी, रांची में 33 विधायक ही सरकारी जमा हो पाया

खुद को पत्थर खदान लीज आवंटन करने के मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद झारखंड की राजनीति में तूफान आया है.झारखंड में सियासी संकट के बीच सांसद निशिकांत दुबे की आकाशवाणी हर पल विधायकों की घटती संख्या राजनीतिक समीकरणों के नए आयाम खोल रही है, जो विभिन्न दलों के समर्थकों की तो दिल की धड़कन बढ़ा ही रही है.

  • Jharkhand Political Crisis, झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, लतरातू डैम में हेमंत सरकार ने डाला डेरा

Jharkhand Political Crisis अब रिजॉर्ट पॉलिटक्स में तब्दील होने लगा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूरी कैबिनेट और यूपीए के विधायकों ने खूंटी के लतरातू डैम में डेरा डाल दिया है. कोई यहां बोटिंग कर रहा है तो कोई खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहा है. इस बीच बड़े नेता आगे की रणनीति पर भी मंथन कर रहे हैं.

  • लतरातू में सीएम हेमंत सोरेन ने बजाई सीटी, निशिकांत दुबे ने बताया टपोरी जैसी हरकत

सीएम हेमंत सोरेन खूंटी में यूपीए विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है जिसके में वे सीटी बजाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है. Nishikant Dubey made scathing remark on CM Hemant Soren whistling

  • किस END पर पहुंचेगा सियासी weekend, क्यों आया बैग लेकर आने का फरमान

सीएम के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर झारखंड की राजनीति में तूफान आ गया है. इस तूफान में सीएम हेमंत सोरेन के सामने अपने कश्ती बचाने की चुनौती दरपेश है.

  • Jharkhand Political Crisis, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से खास बातचीत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश राजभवन पहुंचने के बाद झारखंड की सियासत गरमायी हुई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अभी तक राजभवन से किसी तरह की सूचना नहीं मिली है.

  • हेमंत सोरेन से जुड़ा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला, शनिवार को राज्यपाल चुनाव आयोग को भेजेंगे अनुमोदन

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश झारखंड के राज्यपाल को भेज दी है. ईटीवी भारत के सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में शनिवार को राज्यपाल चुनाव आयोग को रिपोर्ट पर अपना अनुमोदन देंगे.

  • कैश कांड में कांग्रेस के निलंबित विधायकों को स्पीकर का नोटिस, इरफान ने दी सफाई

कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों को स्पीकर ने नोटिस भेजा है. 1 सितंबर तक इन तीनों को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. इधर ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने अपनी सफाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details