झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग में सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी, चुनाव आयोग 18 अगस्त के बाद सुनाएगा फैसला, झारखंड के राज्यपाल ने कहा- फोन में मैं सिर्फ इनकमिंग और आउटगोइंग का करता हूं इस्तेमाल, वजह भी बताई, सोनिया गांधी से मिले तेजस्वी, बोले.. बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.. नीतीश कुमार ने कर दिखाया...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Aug 12, 2022, 9:01 PM IST

  • सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी, चुनाव आयोग 18 अगस्त के बाद सुनाएगा फैसला

CM Hemant Soren से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में चुनाव आयोग के द्वारा 18 अगस्त के बाद फैसला दिए जाने की संभावना है.

  • झारखंड के राज्यपाल ने कहा- फोन में मैं सिर्फ इनकमिंग और आउटगोइंग का करता हूं इस्तेमाल, वजह भी बताई

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रांची विश्वविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी विषय पर पाठ्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज साइबर अपराध काफी आम हो गया है. यही वजह है कि वे अपने फोन का इस्तेमाल सिर्फ सिर्फ इनकमिंग और आउटगोइंग के लिए करते हैं.

  • सोनिया गांधी से मिले तेजस्वी, बोले.. बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.. नीतीश कुमार ने कर दिखाया

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यत्र सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्रिए पार्टियों को खत्म करने की साजिश चल रही थी, लेकिन बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, टिकाऊ होते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • पलामू में राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव पर चली गोली, जमीन विवाद में मारपीट

पलामू में RJD state president Sanjay Yadav पर गोली चली है. हालांकि वो इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

  • सुप्रीम कोर्ट में 17 अगस्त को होगी सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले की सुनवाई

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रही शेल कंपनी और खनन पट्टा के मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर सुनवाई 17 अगस्त तक के लिए टाल दी है.

  • Office Of Profit Case: चुनाव आयोग में सुनवाई आज, सीएम हेमंत सोरेन रखेंगे अपना पक्ष

CM Hemant Soren Office Of Profit Case में भारत निर्वाचन आयोग में शुक्रवार को सुनवाई होगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से निर्वाचन आयोग के सामने पक्ष रखा जाएगा. पिछली सुनवाई में भी उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था.

  • कोर्ट फीस बढ़ाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, सरकार से मांगा जवाब

कोर्ट फीस बढ़ाने के मामले में शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सरकार ने जवाब मांगा है. इस मामले की अलगी सुनवाई 17 अगस्त को होगी.

  • धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड की सुनवाई, हाई कोर्ट ने सीबीआई से पूछा, किस प्रावधान के तहत जांच जारी

dhanbad judge uttam anand हत्या मामले की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई. कोर्ट ने सीबीआई की प्रगति रिपोर्ट को देखा और पूछा कि अभियुक्तों को सजा मिलने के बाद भी जांच क्यों रखी गई है.

  • जश्न ए आजादी की तैयारी में जुटी महिलाएं, देखिए कैसे तिरंगे की डिमांड को कर रही हैं पूरी

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर चारों ओर धूम मची है. बाजारों से लेकर सरकारी कार्यालयों में विशेष रुप से तिरंगा लगाया जा रहा है. घर घर तिरंगा लगाने के लिए राजधानी में ही करीब 5 लाख तिरंगे की डिमांड है.

  • जॉनसन एंड जॉनसन अगले साल से दुनियाभर में बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने साल 2023 से बेबी पाउडर नहीं बेचने का फैसला किया है. कंपनी ने पूरे विश्व में इसे नहीं बेचने का फैसला किया है. हालांकि अमेरिका और कनाडा में 2020 में ही यह बंद हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details