झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

मूर्ति विसर्जन के दौरान कोयल नदी में डूबे पांच युवक, एक की मौत, झारखंड के अजूबे मंत्री जी- डॉ मनमोहन सिंह को दे दी श्रद्धांजलि, आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखवा दिया, अब गांवों और खेतों पर हमला नहीं कर पाएंगे हाथी, सारंडा में लगाई जा रही खास मशीन एनाइडर्स, जल्द बजेगी डुगडुगी: पंचायत और शहरी निकाय चुनाव में बैकडोर से राजनीतिक दल करेंगे सपोर्ट, 5 लाख रुपए का इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, 20 से अधिका मामले थे दर्ज...बॉलीवुड गानों पर डांडिया करती दिखीं कांग्रेस नेता दीपिका पांडेय सिंह, मोनालिसा ने भी दिया साथऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

jharkhand top news
jharkhand top news

By

Published : Oct 16, 2021, 9:01 PM IST

  • मूर्ति विसर्जन के दौरान कोयल नदी में डूबे पांच युवक, एक की मौत

पलामू के विश्रामपुर थाना इलाके में दुर्गा पूजा की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब विसर्जन के दौरान पांच युवक कोयल नदी में डूब गए. हालांकि इनमें से चार को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई.

  • झारखंड के अजूबे मंत्री जी- डॉ मनमोहन सिंह को दे दी श्रद्धांजलि, आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखवा दिया

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. एम्स में भर्ती पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को उन्होंने दिवंगत करार दे डाला. इतना ही नहीं उन्होंने भरी सभा में उन्हें मौन श्रद्धांजलि भी दे दी.

  • अब गांवों और खेतों पर हमला नहीं कर पाएंगे हाथी, सारंडा में लगाई जा रही खास मशीन एनाइडर्स

झारखंड का सारंडा वन प्रमंडल हाथियों का कॉरिडोर माना जाता है. यही वजह है कि यहां अक्सर हाथी ग्रामीण इलाकों में घुस जाते हैं और ना सिर्फ खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आम लोगों पर भी हमला कर देते हैं. हाथियों के हमले में अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी को देखते हुए सारंडा वन प्रमंडल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एनाइडर्स मशीन लगाई जा रही है. ये मशीन से हाथी और इंसानों के बीच जारी द्वंद कम करने में काफी सहायक साबित हो सकती है.

  • जल्द बजेगी डुगडुगी: पंचायत और शहरी निकाय चुनाव में बैकडोर से राजनीतिक दल करेंगे सपोर्ट

झारखंड में गांव की सरकार फिर से गठित करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर औपचारिक रुप से घोषणा करेगा. इसके अलावे राज्य में 14 शहरी निकायों के भी चुनाव 31 दिसंबर से पहले करा लिए जायेंगे.

  • 5 लाख रुपए का इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, 20 से अधिका मामले थे दर्ज

लातेहार पुलिस ने पांच लाख का इनामी माओवादी किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. किशोर सिंह पर कई जिलों के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज थे.

  • मौत को दावत! लोगों में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, भीड़ में तिल रखने की भी नहीं दिखी जगह

पिछले साल कोरोना की वजह से सरकार ने कई पाबंदिया लगाई थी जिसकी वजह से दुर्गोत्सव काफी फीका था. सरकार ने इस बार जब दुर्गा पूजा की इजाजत दी तो इसके साथ कोरोना गाइडाइन का पालन करने के लिए भी कहा. लेकिन दुर्गा पूजा मेला और विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

  • केंद्र सरकार कोयला उद्योग का कर सकती है निजीकरण, कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर किया आगाह

कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने कोयला उद्योग को निजीकरण होने की आशंका को जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में मुख्यमंत्र से अनुरोध करते हुए लिखा है कि निजीकरण का विरोध करें, ताकि प्राकृतिक संसाधन बचा रहे.

  • आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जख्मी हुआ पलामू का लाल, सेना के कॉल पर कश्मीर रवाना हुए पिता

गुरुवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. वहीं, पलामू के रहने वाले धीरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसकी जानकारी जैसे ही उनके परिजनों को लगी वे कश्मीर के लिए रवाना हो गए.

  • राजधानी में रंगदारों पर नकेल कसेगा एंटी एक्सटॉर्शन सेल, गैंग्स की तैयार हो रही लिस्ट

राजधानी रांची में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों से निपटने के लिए एंटी एक्सटॉर्शन सेल का गठन किया गया है. ये सेल रंगदारी की मांग करने वाले सभी गैंग्स पर नजर रखेगी.

  • बॉलीवुड गानों पर डांडिया करती दिखीं कांग्रेस नेता दीपिका पांडेय सिंह, मोनालिसा ने भी दिया साथ

गोड्डा में महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने डांडिया की धुनों पर जमकर डांस किया. उनके इस डांस में साथ दिया राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबाल की खिलाड़ी मोनालिसा और अन्य खिलाड़ियों ने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details