झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

01 सितंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार. देश में आज से शुरू हो रहा अनलॉक 4. झारखंड में आज से बसों का परिचालन. आज भारतीय जीवन बीमा निगम का स्थापना दिवस. इसके अलावा देखिए कई महत्वपूर्ण खबरें.

top 10 news of jharkhand
01 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 1, 2020, 7:02 AM IST

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

01 सितंबर की 10 बड़ी खबरें
  • भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उनका मंगलवार को दिल्ली में दोपहर 2.30 बजे लोधी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  • देश भर में आज से अनलॉक-4 शुरू हो रहा. इसको लेकर जरूरी गाइडलाइन गृह मंत्रालय की ओर से जारी कर दी गई है. अनलॉक-4 में कई तरह की छूट दी गई है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.
  • झारखंड में आज से बसों का परिचालन शुरु हो रहा. लेकिन अब यात्रियों पर बस के किराए का बोझ दोगुना होने जा रहा है. बस ऑनर एसोसिएशन ने COVID-19 के गाइडलाइंस की वजह से बस किराया दोगुना करने का फैसला लिया है.
  • झारखंड में आज से होटल, शॉपिंग मॉल, लॉज, सैलून और ब्यूटी पार्लर भी खोल दिए जाएंगे.
  • मोरेटोरियम की सुविधा 31 अगस्त को खत्म हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, आरबीआई लोन मोरेटोरियम को 31 अगस्त से आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. जहां सुप्रीम कोर्ट में मोरेटोरियम योजना को दिसंबर तक बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है.
  • दिल्ली में आज से शुरू होगा सीरो सर्वे का तीसरा चरण. एक से पांच सितंबर तक चलने वाले सर्वे के में सभी जिलों से 15 हजार से ज्यादा लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे. इससे यह पता चल सकेगा कि अब कितने फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है.
  • आज भारतीय जीवन बीमा निगम का स्थापना दिवस. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 64 साल पहले आज ही के दिन की गई थी.
  • अश्विन मास के कृष्ण पक्ष पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर अमावस्या तक चलने वाला पितृपक्ष आज से शुरू हो रही है. 17 सितंबर को पितृ विसर्जन यानी पितृपक्ष का समापन होगा.
  • तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर और हवाई ईंधन की नई कीमतों की घोषणा करती हैं. पिछले कुछ महीनों से कीमतों में इजाफा हो रहा है. 1 सितंबर को भी LPG की कीमतों में कटौती या फिर बढ़ोतरी हो सकती है.
  • एक सितबंर को मैनचेस्टर में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details