झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

30 अगस्त की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग की वेबसाइट. आज देशभर में मनाया जाएगा मोहर्रम. सुशांत सिंह केस में रिया से आज फिर सीबीआई पूछताछ करेगी. इसके अलावा देखिए कई महत्वपूर्ण खबरें.

top 10 news of jharkhand
30 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 30, 2020, 7:01 AM IST

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

30 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात' सुबह 11 बजे कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए देशवासियों से उनके विचार और सुझाव मांगे हैं. प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम की यह 68वीं कड़ी होगी. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी लोगों के साथ संवाद करते हैं और अपने विचार साझा करते हैं. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह 'मन की बात' की यह उनकी 15वीं कड़ी होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की तरफ से प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर संबोधित करेंगे. ऑन लाइन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अब तक करीब 4 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. प्रकृति वंदन कार्यक्रम की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है.

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग की वेबसाइट. प्रति घंटा 50 श्रद्धालु करेंगे बाबा का दर्शन. कोरोना संक्रमण के शुरूआती दिनों से आम लोगों के लिए मंदिर बंद है.

आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का जन्मदिन है. 66 साल के रविशंकर प्रसाद देश के नामी वकील भी हैं. जेपी आंदोलन में अग्रणी छात्र नेताओं में से एक थे और बिहार में आपातकाल के संगठित विरोध के लिए काफी समय तक जेल में भी रहे. कई वर्षों तक वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे और संगठन में विभिन्न पदों पर आसीन रहे.

आज देशभर में मोहर्रम मनाया जाएगा. इसे गम का महीना कहा जाता है, पैगम्बर-ए-इस्‍लाम हजरत मोहम्‍मद के नाती हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शहादत की याद में शिया समुदाय मातम मनाता हैं और जुलूस निकालते हैं. मोहर्रम माह के नौवें या दसवें दिन को रोजा रखा जाता है. मोहर्रम के जुलूस के साथ ताजिए दफन किए जाते हैं.

रिया से आज फिर सीबीआई पूछताछ करेगी. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details