मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया. राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि टंडन का निधन सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.
- मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दी जा सकती है छुट्टी
राजधानी रांची में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना के चपेट में आने से नहीं बच पाये. मंत्री मिथिलेश ठाकुर पिछले 7 जुलाई से रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. उनका दूसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, ऐसे में उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में रखा गया. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स से छुट्टी मिलेगी.
- झारखंड में सोमवार को मिले 178 मरीज, राज्य में अब तक 57 लोगों की गई जान
देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11,31,335 हो गई है. वहीं देश में 3,94,412 एक्टिव केस हैं. जबकि 7,08,858 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
- टुंडी विधायक के स्वास्थ्य में हो रहा तेजी से सुधार, मुख्यमंत्री ने फोन कर ली जानकारी
सात जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए धनबाद के टुंडी विधायक मथुरा महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
- जमशेदपुर में कोरोना से 2 की मौत, नवजात बच्ची भी शामिल
जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मरनेवालों में एक नवजात बच्ची भी शामिल है. बता दें कि दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा था.