झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में पायलट गुट को राहत, गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, नौ गिरफ्तार. गढ़वा में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान तीन मजदूर की मौत, गांव में मातम. कोरोना को लेकर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगा व्यापार. गंडक बैराज से छोड़ा गया 4 लाख क्यूसेक पानी, आसपास के गांव जलमग्न. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10 @5PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 21, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 5:07 PM IST

  • राजस्थान : पायलट गुट को राहत, गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है. बैठक में तमाम मंत्री पहुंच गए हैं और इस बैठक में कोरोना की स्थिति और प्रशासन से संबंधित निर्णय लिए जा सकते हैं.

  • उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, नौ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • गढ़वा में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान तीन मजदूर की मौत, गांव में मातम

गढ़वा जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक का सेंटरिंग खोल रहे चार में से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

  • कोरोना को लेकर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला, शुक्रवार, शनिवार और रविवार बंद रहेगा व्यापार

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को झारखंड में व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है.

  • गंडक बैराज से छोड़ा गया 4 लाख क्यूसेक पानी, आसपास के गांव जलमग्न

वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से रिकार्ड 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके कारण बैराज के आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, इस कारण तराई क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

  • सीएम और गवर्नर ने लालजी टंडन के निधन पर जताया शोक, कहा- कुशल प्रशासक थे टंडन

मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया. राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि टंडन का निधन सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.

  • मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दी जा सकती है छुट्टी

राजधानी रांची में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना के चपेट में आने से नहीं बच पाये. मंत्री मिथिलेश ठाकुर पिछले 7 जुलाई से रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. उनका दूसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, ऐसे में उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में रखा गया. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स से छुट्टी मिलेगी.

  • झारखंड में सोमवार को मिले 178 मरीज, राज्य में अब तक 57 लोगों की गई जान

देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11,31,335 हो गई है. वहीं देश में 3,94,412 एक्टिव केस हैं. जबकि 7,08,858 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

  • टुंडी विधायक के स्वास्थ्य में हो रहा तेजी से सुधार, मुख्यमंत्री ने फोन कर ली जानकारी

सात जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए धनबाद के टुंडी विधायक मथुरा महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

  • जमशेदपुर में कोरोना से 2 की मौत, नवजात बच्ची भी शामिल

जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मरनेवालों में एक नवजात बच्ची भी शामिल है. बता दें कि दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा था.

Last Updated : Jul 21, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details