झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक पर बोली कांग्रेस, कहा अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट. मध्य प्रदेश के मंडला में दो बच्चों समेत छट लोगों की हत्या, एक आरोपी ढ़ेर. तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल. दशम फॉल जाने पर फिलहाल लगी रोक, बारिश के बाद विहंगम हुआ नजारा. खालिदा नदी का पुल बहा, 3 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10 @9PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 15, 2020, 9:00 PM IST

  • कांग्रेस बोली - अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट

राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को फिर से लौटने की बात कही है. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर चुका है. उन्होंने कहा कि पायलट के पास बहुमत है, तो उसे साबित करें और ले जाएं अपना अधिकार.

  • मध्य प्रदेश : मंडला में दो बच्चों समेत छह लोगों की हत्या, एक आरोपी ढेर

मध्य प्रदेश के डांडी थाना क्षेत्र के मनेरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो हमलावरों ने दो बच्चों समेत छह लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद भीड़ ने एक आरोपी को मार गिराया. घटना के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

  • तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल

तबलीगी जमातियों के 17 विदेशी आरोपी को वीजा उल्लंघन और लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय के अदालत में सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के उपरांत जमानत की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है.

  • दशम फॉल जाने पर फिलहाल लगी रोक, बारिश के बाद विहंगम हुआ नजारा

इन दिनों दशम फॉल का नजारा भारी बारिश के कारण विहंगम है. बता दें कि खतरे को लेकर बुंडू अनुमंडल पुलिस पूरी टीम के साथ दशम फॉल पहुंची और फॉल के आसपास सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं, फिलहाल फॉल आने पर रोक लगा दी गई है.

  • खालिसा नदी का पुल बहा, 3 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

चंदनकियारी प्रखंड के खालिसा नदी का कच्चा पुल बह जाने से 3 पंचायत के 20 हजार लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बता दें कि इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं.

  • देश के पहले दृष्टिबाधित IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, बनाए गए हैं बोकारो के उपायुक्त

दृष्टिबाधित आईएएस राजेश कुमार सिंह ने बोकारो उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि सरकार के इस निर्णय का निवर्तमान उपायुक्त मुकेश कुमार ने भी तारीफ करते हुए राजेश कुमार सिंह को सभी के लिए आदर्श माना है.

  • ETV BHARAT पर प्रवासी मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द, कहा- गांव में मिलेगा काम तो नहीं करेंगे पलायन

लॉकडाउन में साहिबगंज लौटे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि मनरेगा के तहत डोभा और नाली बनाने के काम में जुटे हुए हैं. कुछ दिनों से काम मिला है. इसी तरह रोजाना काम मिले, तो किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. परदेस मजबूरन काम की तलाश में जाते हैं. यहां से अधिक कमाई होती है, लेकिन बचत बहुत कम होती है. अगर अपने गांव में काम मिले तो जाने की क्या जरूरत है.

  • रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कार्यपालक अभियंता, सिक्योरिटी मनी निकासी के लिए मांगा था एक लाख रुपये

सिमडेगा में REO विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार किया है. बिल बनाने के नाम पर रोड निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत. ठेकेदार ने एसीबी की टीम से की थी शिकायत.

  • भगवान इंद्र से महिलाओं ने की अर्जी, करें बारिश जिससे अन्नदाता कर सकें खेती-बाड़ी

गुमला में अच्छी बारिश और खेती के लिए जिले की महिलाएं पूजा पाठ में जुट गई है. उनका मानना है कि इस विधी से पूजा करने करने पर भगवान इंद्र खुश होंगे और अच्छी बारिश करेंगे. यही वजह है कि महिलाएं भगवान इंद्र से बारिश करने की गुजारिश कर रही हैं.

  • जमशेदपुर: सांस की तकलीफ होने के बाद टीएमएच शिफ्ट किए गए मथुरा महतो, हालत स्थिर

जमशेदपुर जिले में एक सप्ताह पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव विधायक मथुरा प्रसाद महतो की कोरोना से संक्रमित हैं, उनका इलाज धनबाद में चल रहा था, जहां उन्हें सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों के मुताबिक विधायक को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details