- रांचीः कोरोना से राज्य में हुई 8वीं मौत, बोकारो की रहने वाली थी महिला
रांची रिम्स के कोविड अस्पताल में कोरोना से ग्रसित एक और महिला की मौत हो गई है. बोकारो की रहने वाली थी महिला. रांची के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज.
- झारखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, जानें 8 जून का अपडेट
झारखंड में कोरोना के मरीजों में जबरदस्त उछाल आया है. सोमवार को राज्य में 187 नए कोरोना के मरीज मिले. इसी के साथ राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,330 हो गई है. वहीं, अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,928 हो गई और अब तक 7,473 लोगों की मौत हो चुकी है.
- मां समेत तीन बच्चों का संदिग्ध हालत में मिला जला शव, हत्या या आत्महत्या?
गिरिडीह: धनवार प्रखंड के परसन ओपी क्षेत्र के पूरे खुर्द में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलने से हो गई. घटना के बाद जहां महिला के रिश्तेदार कहते हैं कि घरेलू विवाद में महिला ने खुद ही आग लगाई है.
- JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, सीएम ने की उनके आदर्शों पर चलने की अपील
बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, राज्य के मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.
- रांची: मुंबई में फंसे 186 प्रवासी मजदूरों को विमान से लाया गया रांची, मजदूरों ने कहा- झारखंड में मिले रोजगार, नहीं जाएंगे बाहर
झारखंड सरकार लगातार अपने राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को वापस ला रही है. मंगलवार को भी मुंबई में फंसे 186 लोगों को विमान से सरकार और निजी संस्थाओं की मदद से वापस लाया गया. वापस आए मजदूरों ने कहा कि अब राज्य से बाहर नहीं जाएंगे और राज्य की सरकार की मदद से यहां पर ही रोजगार करेंगे.
- बेरमो उपचुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त, उम्मीदवार चयन और रणनीति की औपचारिकता बाकी