झारखंड

jharkhand

हेमंत के राजतिलक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होगें शामिल, 4 आईपीएस और 2 हजार जवानों की होगी तैनाती

By

Published : Dec 28, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 5:10 PM IST

29 दिसंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में हेमंत का राजतिलक किया जाएगा. इसे लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली हैं. कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति और छह राज्यों के सीएम शामिल होंगे. वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से भी चारों ओर नजर रखी जाएगी.

Hemant's swearing ocassion in ranchi
हमंत के शपथ ग्रहण सामारोह की तैयारी पूरी

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए 2000 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

देखें पूरी खबर

समारोह स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस स्तर के अधिकारी, एक 12 से अधिक डीएसपी, 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात की गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे सहित पूरा पुलिस महकमा मोरहाबादी मैदान पहुंचा और बड़ी बारीकी से तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया.

मुख्य सचिव और डीजीपी कर रहे कार्यक्रम स्थल की निगरानी
झारखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन रविवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान न पड़े इसके लिए झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी और डीजीपी कमल नयन चौबे ने खुद तैयारियों का कमान संभाल रखा है. शनिवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य सचिव, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, रांची डीसी सहित दर्जनभर अधिकारियों ने 3 घंटे तक शपथ ग्रहण स्थल का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-सरयू राय का दावा, दिवालिया अर्थव्यवस्था सौंप रही है रघुवर सरकार

इस दौरान मुख्य सचिव ने आने वाले वीवीआईपी के बैठने, मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के बैठने साथ ही जो दूसरे वीवीआईपी आएंगे उनके बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्य सचिव और डीजीपी को जहां कहीं भी कमी दिखाई दी. उन्होंने तुरंत रांची डीसी एसएसपी और भवन निर्माण के सचिव को बुलाकर उसे ठीक करने का निर्देश दिया.

शपथ ग्रहण समारोह में होगा दिग्गजों का जमावड़ा
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. जिन बड़े नेताओं की आने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मायावती, हरीश रावत, शरद पवार, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू शरद पवार, जयप्रकाश नारायण यादव और तेजस्वी यादव शामिल होंगे.

समारोह में आने वाले वीवीआईपी अतिथियों को गेस्ट हाउस और शहर के बड़े होटलों में ठहराया जाएगा. झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. देशभर से बड़े-बड़े दिग्गज झारखंड आ रहे हैं और उन्हें यहां आकर झारखंड को जानने का मौका मिलेगा. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर उनके ठहरने की जगह के साथ-साथ उनके आने-जाने वाले रूटों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार दिक्कतों का सामना वीआईपी को नहीं करना पड़े.

3000 पास बने,100 पास वीआईपी-वीआईपी के लिए
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए 3000 पास बनाए गए हैं. इनमें 2500 हरा पास, 300 ब्लू पास, 100 पीला पास और 100 सपेद पास निर्गत किया गया है. सफेद पास वीवीआईपी के लिए, पीला पास एमपी एमएलए और उनके परिवार वालों के लिए, ब्लू पास वैसे वीआईपी के लिए जो पूर्व मंत्री पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि हरा पास वैसे जनप्रतिनिधि के लिए है जो नगर निगम पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचित सदस्य या पदाधिकारी है.

Last Updated : Dec 28, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details