रांची:राजधानी रांची में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. इसी अफवाह की वजह से रांची के रातू थाना इलाके के सिमलिया नयागांव में ग्रामीणों ने 3 महिलाओं को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर डाली (Three women beaten up for child theft). ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों महिलाएं दवा बेचने के नाम पर घर-घर घूम रही हैं और बच्चों को नशीली दवाई सुंघा कर उन्हें अपने साथ लेकर भाग जा रही हैं. जिन महिलाओं के साथ मारपीट की गई है वे लोग गुलगुलिया समाज से आते हैं.
रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई, बनाया बंधक, पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा - Jharkhand news
रांची में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की पिटाई की है (Three women beaten up for child theft) और उन्हें बंधक बना लिया है. इस मामले में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वे गांव में पहुंचे और लोगों को समझाया और महिलाओं को अपने साथ थाने ले गई. जहां पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया.
रांची के रातू इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह में तीन बंजारन महिलाओं को ग्रामीणों के चुंगल से पुलिस ने आजाद करवा लिया है. तीनों महिलाएं गांव में दवा बेचने के लिए गई थी, इस दौरान किसी ने अफवाह फैला दिया कि महिलाएं बच्चा चुराने के लिए गांव में आई हुईं हैं. अफवाह फैलते ही ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को बंधक बना लिया और मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें:रांची में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस के पहुंचने पर बची जान
पुलिस ने करवाया मुक्त:जैसे ही रातू पुलिस को मामले की जानकारी मिली आनन-फानन में पुलिस की एक टीम रातू थाना क्षेत्र के नयागांव पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर तीनों महिलाओं को उनके चुंगल से आजाद करवा लिया. तीनों महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने हल्की-फुल्की मारपीट भी की थी. हालांकि तीनों बंजारन महिलाएं ग्रामीणों को यह समझाने का प्रयास कर रहीं थी कि वे बच्चा चोर नहीं है, वे जड़ी-बूटी बेच कर अपना जीवन यापन करती हैं. पुलिस ने भी ग्रामीणों को समझाया कि वे तीनों महिलाओं को अपने साथ था ना ले जा रहे हैं. अगर पूछताछ में कोई भी संदेह वाली बात सामने आई तो तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस के समझाने पर ग्रामीण तीनों महिलाओं को उन्हें सौंपने को तैयार हो गए, जिसके बाद पुलिस तीनों महिलाओं को अपने साथ लेकर रातू थाना ले आई.
पूछताछ के बाद थाने से छोड़ा गया:थाने ले आने के बाद तीनों बंजारन महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने यह बताया कि वे मध्य प्रदेश से हर साल झारखंड में जड़ी बूटी बेचने आतीं हैं. इस बार उन्होंने अपना ठिकाना रातू में बनाया था. वहीं, से वे लोग गांव गांव जाकर जड़ी-बूटी बेचा करती थी. बुधवार को भी जड़ी बूटी बेचने ही निकले थे तभी गांव वालों ने उन्हें पकड़ कर लिया. तीन महिलाओं के पकड़े जाने के बाद काफी संख्या में बंजारा समाज के लोग रातू थाना भी पहुंचे थे. तीनों महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें थाने से ही छोड़ दिया गया.
क्या फैली अफवाह:हाल के दिनों में झारखंड के कई शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद भीड़ ने कानून अपने हाथ में लिया है. इसी तरह राजधानी रांची में भी बुधवार की सुबह अफवाह फैल गई कि बेहोशी की दवा देकर तीन महिलाएं बच्चा चोरी कर रही हैं. इसी वजह से तीनों महिलाओं को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.