रांची:पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों को रिहा करने की खबर अफवाह साबित हुई. बताया जा रहा था कि सभी विधायकों के द्वारा पैसे का पूरा विवरण देने के बाद रिहा कर दिया गया है. लेकिन अब ये खबर मिल रही है कि तीनों अभी भी पुलिस की गिरफ्त में ही हैं इनके पास से लगभग 70 लाख रुपये मिले हैं. खबर के अनुसार तीनों विधायकों को उनके होटल जाने की अनुमति दी गई थी जिसके बाद ये अफवाह सामने आई. इधर, रविवार को तीनों विधायक समेत पांच लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.
पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक कोर्ट में पेश, अफवाह निकली रिहा होने की खबर - Three MLAs caught in West Bengal
पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक समेत पांच लोगों को रविवार को पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में पेश किया. इससे पहले उनको छोड़ने की अफवाह उड़ी थी.
ये भी पढे़ं:- पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार
गाड़ी से मिला था 48 लाख रूपये कैश: बता दें कि शनिवार (30 जुलाई) को पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखंड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विक्सल कौंगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिए गए थे. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पश्चिम बंगाल की जिस एसपी के नेतृत्व इस मामले की जांच चल रही थी उन्होंने अपने बयान में भी कहा था कि कैश की मात्रा बहुत ज्यादा है इसलिए मशीन मंगाई जा रही है.