झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दक्षिण छोटानागपुर खेल प्रतियोगिता का आगाज, तीन दिन तक पुलिस वाले दिखाएंगे खेलों में अपना जौहर - रांची पुलिस लाइन

रांची के पुलिस लाइन में तीन दिवसीय दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रिय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर रांची रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज भी शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए पुलिसकर्मियों को ना सिर्फ अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि खेल से उन्हें तनाव से मुक्ति भी मिलेगी.

Three day South Chotanagpur Regional Police Sports Competition
Three day South Chotanagpur Regional Police Sports Competition

By

Published : Oct 31, 2021, 6:11 PM IST

रांची:पुलिस लाइन में रविवार से तीन दिवसीय दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रिय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया. इस प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस टीम भाग ले रही है. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में पुलिसकर्मी खेल के क्षेत्र में अपना जौहर दिखाएंगे.

दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस के खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ के साथ लगभग दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले पुलिस खिलाड़ियों को नेशनल गेम में खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर झारखंड पुलिस में खेल कोटे से नौकरी पाने वाले पुलिसकर्मियों ने कराटे में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. खासकर महिला कराटे कारों ने अपने प्रदर्शन से जमकर तालियां बटोरी.

ये भी पढ़ें:रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात जेठा कच्छप के भाई सहित पांच पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार


प्रतियोगिता का शुभारंभ दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के 5 जिलों के खिलाड़ियों ने परेड के जरिए किया, समारोह के मुख्य अतिथि रांची रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज, रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ-साथ लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के पुलिस अधीक्षकों ने बलून उड़ा कर और सफेद कबूतरों को आजाद कर खेल प्रतियोगिता का आगाज करवाया. मौके पर विवेकानंद स्कूल के छात्रों ने भव्य बैंड का प्रदर्शन किया.

उद्घाटन के मौके पर रांची रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज ने कहा कि खेलकूद न सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि तनाव भी कम करता है. डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए तनाव एक ओर जहां चुनौती है, वहीं दूसरी ओर इससे पार पाने के लिए फिट रहना जरूरी है. ये सिर्फ खेल के द्वारा ही संभव हो सकता है. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस के लिए खेलकूद हमारे दिनचर्या का अभिन्न अंग है. इसके माध्यम से लोग शारीरिक तौर सक्षम होते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में बेहतर कार्य के लिए जरूरी है कि लोग पूर्णत: फिट रहें. ऐसे में जवानों के लिए खेलकूद का महत्व और बढ़ जाता है. कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ सहित कई पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details