रांची: एक तरफ झारखंड में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खात्मे का दावा किया जा है. वहीं दावों के ठीक उलट इस संगठन ने शहर के कई कारोबारियों की नींद उड़ा दी है. इस संगठन के नाम पर शहर के बड़े कारोबारियों से करोड़ों की रंगदारी की मांग की जा रही है. ताजा मामला रांची के कोतवाली इलाके का है. जहां बड़ा लाल स्ट्रीट के कारोबारी जालान से पीएलएफआई के नाम पर तीन करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- रांची: पीएलएफआई के नाम पर कारोबारी से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी गई उड़ाने की धमकी
तीन करोड़ रुपये रंगदारी की मांग
पूरे मामले में रांची के कोतवाली थाने में व्यवसायी जालान के कर्मचारी मनीष कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. मनीष के मुताबिक व्यवसाई काफी बिजी रहते हैं, इसलिए उनके फोन को वही रिसीव करते हैं. 18 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें किसी दिनेश गोप नामक शख्स ने तीन करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी. उसमें ये कहा गया था कि 8 दिनों के भीतर तीन करोड़ रुपये संगठन के पास जमा करा दें अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें.