रांची: पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. सफाईकर्मी महेश महली काम खत्म करके गांव पहुंचा था. इसके बाद गांव के 3 लोगों ने उसको रोका और उसे गांव से बाहर काम नहीं करने के लिए कहा. इस पर सफाईकर्मी ने कहा कि वह सफाई का काम पूरी तरह से सुरक्षा बरतते हुए करता है.
रांची में नगर निगम सफाईकर्मी से मारपीट मामले में पुलिस सख्त, तीनों आरोपियों को भेजा जेल
पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाड़ूगांव निवासी रांची नगर निगम के सफाई कर्मचारी महेश माली के साथ मारपीट करने के संबंध में पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गांव के सुरेश महली, सिकंदर महली, देवठान महली पर मारपीट करने का आरोप लगा था.
इस पर सफाईकर्मी को सिकंदर महली, जेठान महली और सुरेश महली ने जमकर पीटा. इसके बाद महेश महली ने पिठोरिया थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया. रांची नगर निगम के सफाईकर्मी महेश महली वार्ड नंबर 19 का सफाई कर्मचारी है. वह पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाड़ूगांव का रहने वाला है. वह लगातार कोरोना महामारी के बीच शहर की साफ- सफाई का काम कर रहा है, लेकिन शुक्रवार को जब वह काम करके घर लौटा तो आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.