रांची: नाबालिग को अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पोक्सो की विशेष अदालत ने तीन दोषियों को सजा सुनाई है. तैयब अंसारी और मोबिन अंसारी को आईपीसी की धारा 376डी में 20 साल की कारावास और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक साल की अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी.
वहीं, चमकू उर्फ मुख्तार को 354ए में 5 साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 9 गवाहों की गवाही कराई गई. पोक्सो विशेष न्यायालय ने गवाहों और साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को 26 फरवरी को दोषी ठहराया था.