रांची: कोविड-19 से उत्पन्न इस महामारी के बीच लोगों को बचाने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य के प्रत्येक जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा कई नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लोगों तक इससे जुड़ी जानकारी और सहायता पहुंच सके. इसी क्रम में आरआईटी जमशेदपुर के छात्रों द्वारा 'सुरक्षा कोविड-19' ऐप का निर्माण किया गया है, जिसे जमशेदपुर प्रशासन द्वारा जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की देख रेख के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
कैसे काम करता ये ऐप
इस ऐप को व्हाट्सएप के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराया जा रहा है. ऐप के डाउनलोड होने के पश्चात संबंधित व्यक्ति का निबंधन किया जाता है. निबंधन की प्रक्रिया में नाम पता एवं अन्य विवरण भरे जाते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद क्वॉरेंटाइन ऑप्शन क्लिक करने के बाद जिस स्थान पर क्वॉरेंटाइन व्यक्ति रह रहे हैं उस स्थान पर सेल्फी लेकर अपलोड करना होता है. हर 2-2 घंटे में उसी लोकेशन पर सेल्फी लेकर ऐप में अपलोड करना होता है. इसे सेंट्रल डैशबोर्ड से अनुसरण किया जाता है यदि क्वॉरेंटाइन व्यक्ति में कोई मोमेंट पाए जाता है तो तुरंत फोन कर उस व्यक्ति से संपर्क किया जाता है.
पलामू में 'मिल्स ऑन व्हील्स' की शुरुआत