रांची:भीड़-भाड़ में लोगों की पॉकेट से मोबाइल की चोरी करने वाला नाबालिग रांची-हजारीबाग रोड स्थित सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास से पकड़ा गया है. वह सरगना के इशारे पर सब्जी खरीदने वाले और भीड़ भाड़ में व्यस्त लोगों की मोबाइल उड़ाता था. शुक्रवार को एक व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल उड़ाने के दौरान पकड़ा गया. उसे पकड़कर सदर थाने की पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके सरगना का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर कोतवाली इलाके से गिरोह का सरगना भी पकड़ा गया है. हालांकि, सरगना के पकड़े जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह नाबालिग बच्चों से चोरी करवाने वाला गिरोह साहिबगंज के तीन पहाड़ गांव का रहने वाला है. यह गिरोह रांची में लंबे समय से छोटे बच्चों से चोरी करवाता आ रहा है.
बड़ा तालाब से शव बरामद
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा तालाब से हिंदपीढ़ी निवासी अयूब मियां का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अयूब की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. कोतवाली थानेदार ने बताया कि अयूब 7 सितंबर से लापता था. उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को फोन पर जानकारी मिली तालाब में शव की. शव को बाहर निकालकर आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया गया और शव की पहचान कराई गई. पुलिस का कहना है कि हत्या और आत्महत्या कि बिंदु पर जांच की जा रही है.
तीन पहाड़ी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, भीड़ भाड़ वाले इलाके से काटता था पॉकेट
रांची से तीन पहाड़ी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार. भीड़ भाड़ वाले इलाके से उड़ाता था मोबाइल. इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा तालाब से हिंदपीढ़ी निवासी अयूब मियां का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-सीएसपी संचालक से 2.60 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
चुटिया में पत्नी ने पति पर दर्ज करवाया केस
चुटिया इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति निर्मल कुमार राम समेत पूरे ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. विवाहिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. पति और ससुराल के सभी लोग मायके से बार-बार पैसे लाने की बात बोल कर मारपीट करते थे. विवाहिता के पति रेलवे में कार्यरत हैं, आरोपी निर्मल कुमार चेन्नई में पदस्थापित हैं. मारपीट की घटना की जानकारी उसे देने पर वह अपने घर वालों का ही पक्ष लेता है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.