रांची:राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. मोबाइल दुकान से चोरों ने 38 लाख रुपये के मोबाइल और एक लाख 12 हजार रुपये की चोरी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरी घटना की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- रांची में चोर बोलेंगे 'प्रजेंट सर', रोज थानों में लगेगी हाजिरी
मोबाइल दुकान से 39 लाख की चोरी
खबर के मुताबिक मोबाइल दुकान से सभी कीमती मोबाइल, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर चोर फरार हो गए हैं.दुकान मालिक सुनील कुमार के अनुसार 38 लाख रुपये की मोबाइल और दुकान में रखे 1 लाख 12 हजार रुपये नगद की चोरी हुई है.
दीवार से रस्सी बांध दुकान में घुसे थे चोर
मोबाइल दुकान में चोरी के लिए चोरों ने रस्सी का इस्तेमाल किया था. जांच के दौरान दुकान की छत से लगी एक रस्सी भी बरामद की गई है. उसी रस्सी के सहारे चोर सबसे पहले दुकान की छत पर चढ़े और फिर अंदर का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए. चोरों के दुकान के पीछे से घुसने की वजह से सामने से किसी को पता नहीं चल रहा था कि अंदर चोर मौजूद हैं. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़े आराम के साथ चोरी को अंजाम दिया. दुकान के अंदर की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी की पूरी वारदात के दौरान चोर दुकान के अंदर 2-3 घंटे रहे होंगे.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद जग्गनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.