रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित रीतू प्रसाद ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने लाखों के सोने और चांदी की चोरी कर ली. राजधानी रांची में बुधवार रात से हो रही जोरदार बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने अहले सुबह ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ अंदर रखे तिजोरी को ही अपने साथ लेकर फरार हो गए.
क्या-क्या हुआ चोरी
ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि चोरों ने दुकान के 8 तालों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर दुकान में रखे तिजोरी को ही अपने साथ लेकर फरार हो गए. तिजोरी में 4 किलो चांदी और कुछ सोने के गहने थे. दुकान मालिक के अनुसार धनतेरस को देखते हुए 4 किलो चांदी मंगाई गई थी, ताकि उसके सिक्के बनाकर बाजार में बेचा जा सके. लेकिन वह पूरा का पूरा चांदी चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए. लगभग 5 लाख के गहने चोर अपने साथ ले गए हैं.
ये भी पढ़ें-भारत भ्रमण पर साइकिल से निकली बिहार की दो जांबाज लड़कियां, 8 हजार 500 km की दूरी करेंगी तय