झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में चोरों का आतंक जारी, उड़ा ले गए बेटी की शादी के गहने - रांची में चोरों का आतंक

रांची में चोरों का आतंक है. चोर लगातार बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और उनके आगे पुलिस एकदम बेबस नजर आ रही है. ताजा मामले में जगन्नाथपुर थाना इलाके के एक घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. घर से शादी के लिए रखे गए गहनों के अलावा कई कीमती सामान गायब हैं.

theft in a house in Jagannathpur police station area
theft in a house in Jagannathpur police station area

By

Published : Nov 16, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 2:36 PM IST

रांची:राजधानी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात सामने आ रही है. पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है, यहां से चोरों ने प्रेम नगर मोहल्ले में रहने वाले प्रसाद जी के यहां से 15 लाख के गहने सहित कई कीमती सामान गायब कर दिए हैं.

बेटी के शादी के लिए खरीदे थे गहने
मिली जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा प्रेम नगर के रहने वाले प्रसाद जी अपने पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे. मंगलवार सुबह जब वे वापस लौटे तो घर के बाहर का ताला टूटा पड़ा था. अंदर जाने पर पूरा परिवार चौंक गया, क्योंकि घर के सारे अलमारी टूटे पड़े थे और उसमें रखे सभी कीमती गहने और सामान गायब थे. मिली जानकारी के अनुसार परिवार में बेटी की शादी थी जिसके लिए घरवालों ने गहने खरीद कर रखे थे लेकिन वह सभी गहने चोर ले उड़े.

Last Updated : Nov 16, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details