झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में चोरों का आतंक: बिना डरे वारदात को अंजाम दे रहे चोर, 7 दिन में 24 घरों के ताले टूटे - झारखंड न्यूज

राजधानी रांची में चोरों का आतंक है. पिछले एक सप्ताह के दौरान राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 से ज्यादा घरों में चोरी हुई है. चोरी की लगातार वारदातों से ऐसा लग रहा है जैसे चोर को किसी भी बात का खौफ नहीं है और शहर में कानून का राज नहीं रह गया है. कुछ मामलों में चोरों ने वारदात के बाद घर में आगजनी भी की है.

Theft in 24 houses in ranchi
Theft in 24 houses in ranchi

By

Published : Nov 12, 2021, 10:14 AM IST

रांची:राजधानी रांची में चोरों का आतंक है, शहरी इलाका हो या हो या फिर ग्रामीण हर तरफ चोरों का आतंक है. पिछले एक सप्ताह के दौरान राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 से ज्यादा घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कुछ घरों में चोरी के बाद आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है, कुल मिलाकर चोर गैंग को लेकर पूरे राजधानी में दहशत का माहौल है.


चोरी के बाद आगजनी नया ट्रेंड
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि राजधानी में दो घर में चोरी के बाद उसमें आग लगा दी गई. गुरुवार की देर रात रातू थाना क्षेत्र के गोबिंद नगर के रहने वाले झारखंड पुलिस के जवान रजनीश द्विवेदी के घर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की और घर में आग भी लगा दी. जानकारी अनुसार रजनीश अपने पूरे परिवार के साथ छठ मनाने पलामू अपने गांव गए हुए थे. वहीं, 9 नवंबर की रात भी जैप वन के हवलदार विजय लामा के डोरंडा भवानीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरों ने चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी.

ये भी पढ़ें:रांचीः घरों से चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 चोरों के साथ कई सामान बरामद


सदर में सबसे ज्यादा चोरी
राजधानी में चोरों का आतंक सबसे ज्यादा सदर थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. तीन दिनों के भीतर इस इलाके में 10 जगहों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. 9 और 10 नवंबर की रात सदर इलाके के दस घरों में चोरो ने जम कर उत्पात मचाया, जबकि 9 की रात सरकारी क्वार्टर समेत नौ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर रांची पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. जैप वन के हवलदार विजय लामा के डोरंडा भवानीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरों ने चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी. इन घरों में चोरों ने तब चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब मालिक अपने घरों को बंद कर छठ करने के लिए गए हुए थे. नौ घरों में तकरीबन 50 लाख रुपए की चोरों ने चोरी की गई है. चोरों ने जिन इलाकों में चोरी की है, उसमें सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कॉलोनी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के छह घर, सदर के बड़गाई में शराब दुकान सहित तीन जगह, लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी डिप्टी पाड़ा में एक घर और डोरंडा भवनीपुर सी टाइप क्वार्टर शामिल है.

चोरी के बाद घर में आगजनी

नकदी समेत टीवी ले भागे चोर
9 नवंबर को लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी डिप्टी पाड़ा में चोरों ने एक बंद फ्लैट को निशाना बनाया. चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर 15 हजार नगदी समेत टीवी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. इस संबंध में फ्लैट मालिक उत्तम कुमार साही ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन किया, यह जानकारी दी कि उनके फ्लैट का ताला खुला हुआ है. इसके बाद वे पहुंचे और घर के भीतर गए तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है. टीवी और अलमीरा में रखे नगदी गायब हैं. इसके बाद वे सीधे लालपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.


हाईकोर्ट कर्मी के घर से जेवरात ले उड़े चोर
9 नवंबर को ही हाईकोर्ट कर्मी शेखर सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात समेत दस लाख से ज्यादा की चोरी कर ली है. शेखर की ओर से थाने में दी गई शिकायत में कहा गया है कि वे अपने एक मित्र के साथ पुरी घूमने के लिए गए थे. मंगलवार की सुबह जब वे पहुंचे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. भीतर अलमीरा भी खुला हुआ है. अलमीरा में रखा सोने का हार, कान का सेट, मंगलसूत्र, नथिया, चांदी का सिक्का समेत अन्य चीजें गायब हैं.

लैपटॉप सहित कई कीमती समान की चोरी
9 नवंबर को ग्रीन पार्क के रहने वाले नितिन सागर भी छठ मनाने के लिए गए हुए थे. मंगलवार की सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली. घर से चार सोने का सिक्का, 15 चांदी का सिक्का, दो लैपटॉप गायब हैं. उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब पांच लाख रुपए का सामान चोरों ने अपने साथ ले गए.

चोरी के बाद घर का बिखरा सामान



मंगलसूत्र समेत छह लाख के सामान ले उड़े चोर
9 नवंबर को ग्रीन पार्क निवासी कुंदन कुमार छठ में नवादा स्थित अपने ससुराल गये थे. पड़ोसी ने उन्हें चोरी की सूचना दी. इसके बाद वे नवादा से रांची पहुंचे और अपने घर गए. देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा खुला हुआ है. उसमें रखे पांच लाख के जेवरात और लैपटॉप गायब है. उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनकी पत्नी के मंगलसूत्र तक ले गए. इसके अलावा सोने का हार, कान की बाली, झुमका, नथियया, चांदी का सिक्का की भी चोरी कर ली. उन्होंने सदर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.


35 हजार नगद डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी
9 नवंबर को ग्रान पार्क निवासी ललन कुमार चौधरी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में ललन ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ललन ने पुलिस को बताया कि उनके घर के अलमीरा में रखे सोने का हार, मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक की कील, चांदी का पायल, पायल , चांदी का सिक्का 10 पीस, नगद 35 हजार रुपये गायब हैं. उन्होंने बताया कि वे भी घर बंद कर छठ के लिए गए हुए थे.

ये भी पढ़ें:रांची में चोरों का आतंक: एक साथ छह घरों में चोरी, 45 लाख से ज्यादा की संपत्ति उड़ा ले गए चोर


नौ चोरों ने दिया घटना को अंजाम
सदर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बिल्डर के ऑफिस में लगे कैमरे को पुलिस ने जब खंगाला तो देखा कि इस वारदात को अंजाम देने में नौ लोग शामिल हैं. सभी चोर बस्ती से आते हुए दिख रहे हैं. कैमरा पर जैसे ही नजर पड़ी चोर रुक गया. कुछ देर जमीन पर ही बैठे इसके बाद सभी ने अपने-अपने चेहरे को ढंका. इसके बाद घरों को निशाना बनाया. एक अन्य जगह भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जहां चोरों के चेहरे कैद हुए हैं.


पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
रांची के सदर, डोरंडा और खेलगांव इलाके में कई दिनों से चोरों का आतंक जारी है. पुलिस लगातार यह दावा करती है कि रात्रि में गस्ती करवाई जा रही है लेकिन इसके बावजूद एक सफ्ताह 24 घरों में चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. पिछले सोमवार को भी रांची के खेल गांव इलाके में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया है. अब सदर में एक साथ 10 घरों में चोरियां हुई है. जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है. पूरे मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि शहर में सक्रिय चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है जल्द ही वे सभी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details