झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के चैताडीह में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लोगों ने कहा- बधाई हो लॉकडाउन हुआ है! - child birth in Giridih

कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन है. इस बीच गिरिडीह में जन्मे एक बच्चे का नाम लॉकडाउन रख दिया गया.

child born in lockdown
गिरिडीह में लॉकडाउन ने लिया जन्म

By

Published : Apr 21, 2020, 11:03 AM IST

गिरिडीह: कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच गिरिडीह में एक नवजात का नाम ही लॉकडाउन रख दिया गया. यह मामला मातृत्व शिशु स्वास्थ्य इकाई में समाने आया है. दरअसल चैताडीह स्थित एसएनसीयू में सिहोडीह के रहने वाले अखबार विक्रेता बासुदेव वर्मा की बेटी अनुराधा वर्मा ने एक बच्चे को जन्म दिया.

वीडियो में देखिए कैसा दिखता है लॉकडाउन

बच्चे का जन्म होते ही अस्पताल की नर्सों ने अनुराधा के पति पिंकू वर्मा और पिता बासुदेव वर्मा को कहा कि बधाई हो आपकी बेटी को लॉकडाउन हुआ है. इसके बाद पति और पिता ने भी बच्चे को लॉकडाउन नाम से पुकारना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-इनकी परंपरा में शामिल है "सोशल डिस्टेंसिंग", बिना स्पर्श किए होता है मेहमानों का स्वागत!

अनुराधा का सुसराल डुमरी के नईटांड़ गांव में है और उसके ससुरालवाले भी इस नाम से खुश हैं. परिजनों का कहना है कि एसएनसीयू के कार्ड में भी बच्चे का नाम लॉकडाउन ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details