गिरिडीह: कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच गिरिडीह में एक नवजात का नाम ही लॉकडाउन रख दिया गया. यह मामला मातृत्व शिशु स्वास्थ्य इकाई में समाने आया है. दरअसल चैताडीह स्थित एसएनसीयू में सिहोडीह के रहने वाले अखबार विक्रेता बासुदेव वर्मा की बेटी अनुराधा वर्मा ने एक बच्चे को जन्म दिया.
बच्चे का जन्म होते ही अस्पताल की नर्सों ने अनुराधा के पति पिंकू वर्मा और पिता बासुदेव वर्मा को कहा कि बधाई हो आपकी बेटी को लॉकडाउन हुआ है. इसके बाद पति और पिता ने भी बच्चे को लॉकडाउन नाम से पुकारना शुरू कर दिया.