सारण: बिहारइस समय कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से भी प्रभावित है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने रविवार को सारण के कई प्रखंडों (परसा, दरियापुर, अमनौर, मढौरा, तरैया, पानापुर) में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान वो बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनकी समस्याओं को देखकर सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने बाढ़ पीड़ित लोगों को आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया.
सारण के बाढ़ प्रभावित में तेजस्वी यादव 'सरकार राहत के नाम पर कर रही घोटाला'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री और मंत्री घर से नहीं निकल रहे हैं. बिहार की जनता बाढ़ और कोरोना में पिस रही है, लेकिन अंधी सरकार को लोगों का दुख दर्द नहीं दिख रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार राहत के नाम पर घोटाला कर रही है. कई जगह सामूहिक किचन सरकार की तरफ से चलाया जा रहा था, जो अब बंद हो गया है.
बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकले तेजस्वी यादव 'सरकार हर मोर्चे पर है फेल'
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी के जो स्थानीय विधायक हैं, उनके द्वारा लालू रसोई चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों का घर बाढ़ के पानी में गिर गया, लेकिन सरकार मुआवजा तक नहीं दे रही है. ऐसे में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लाखों लोग हर साल बाढ़ में विस्थापित होते हैं. सैकड़ों घर बाढ़ में जमीदोंज होते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है.
ये भी पढ़ें-झारखंड प्रदेश के निर्माता अटल जी को श्रद्धांजलि, अपने शासनकाल में किया था नया कीर्तिमान स्थापित: बीजेपी
सीएम हो गए हैं अदृश्य
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों के आगे सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न हो गई है. जनता बाढ़ का दंश झेल रही है, लेकिन सरकार को किसी की चिंता नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम अदृश्य हो गए हैं. राज्य में चाहे कोरोना हो या बाढ़ हो स्थिति बद से बदतर हो गई है. वहीं इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ता, सारण के जिलाध्यक्ष और विधायक जीतेन्द्र राय भी मौजूद रहे.