झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर फोड़ा ठीकरा, कहा- लोग मर रहे, ये चुनाव-चुनाव कर रहे - रांची में तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू के जन्मदिन पर बुधवार से ही रांची पहुंचे हुए हैं.

Tejashwi Yadav statement on Nitish Kumar, Tejashwi Yadav statement on Government of Bihar, news of Tejashwi Yadav, news of jharkhand Government, Tejashwi Yadav in Ranchi, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बयान, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बयान, झारखंड सरकार से जुड़ी खबरें, रांची में तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 12, 2020, 5:07 PM IST

रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन मनाने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव मीडिया से रूबरू हुए. बिहार की राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 85 दिनों से गायब रहे और अब उन्हें जनता की याद आ रही है. देश संकट दौर से गुजर रहा है लोग आज भी पैदल चल रहे हैं, भूख से मर रहे हैं और इससे ज्यादा शर्म की बात आखिर क्या हो सकती है कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो मजदूर चलकर आएगा, वह अपराधी है, वह चोर है, उसको लेकर पुलिस अधिकारियों को तैयार रहने को कह रहे हैं. लेकिन यह नहीं कर रहे हैं कि लोग जो आ रहे हैं उनके लिए रोजगार कैसे सृजन किया जाए.

तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
सीएम नीतीश कुमार पर हमलातेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2015 में लालू जी भ्रष्टाचारी नहीं थे. इसलिए नीतीश कुमार उनके पैरों पर गिर के समर्थन लेने जाते थे. नीतीश कुमार घटिया राजनीति कर रहे हैं. सरकार उनकी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, पर बाहर नहीं निकल रहे हैं. लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री रोज बाहर निकल कर काम रहे हैं. बिहार में जब सबसे ज्यादा किसानों, गरीबों और मजदूरों को नीतीश की जरूरत थी, तो वह बिल में छिपे हुए थे.
तेजस्वी यादव का चुनाव और प्रवासियों पर चर्चा

बिहार चुनाव पर क्या कहा तेजस्वी ने
वहीं, बिहार चुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा का पैटर्न अलग होता है, विधानसभा का पैटर्न अलग. बिहार में इलेक्शन में आरजेडी लगभग सभी सीटों पर चुनाव जीती थी. उस समय भी गठबंधन थी, हमारे साथ जो थे हमें और कांग्रेस को छोड़ दें. तेजस्वी ने कहा कि जीतन राम मांझी, कुशवाहा सब अलग-अलग चुनाव लड़े, नतीजा सबके सामने है. ग्राउंड रियलिटी है, उसे सब को जानना होगा. तेजस्वी ने कहा कि प्रयास है कि सभी साथ में रहें, राज्य की स्थिति भयावह होने वाली है. राज्य में उसकी चिंता किसी को नहीं, रोज लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार कैसे दिलाएगी इसकी चिंता उन्हें नहीं है, जो सत्ता में बैठे हैं, वह अपना सोच रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि गरीबों का कौन सोचेगा कई पार्टी मौतों पर भी जश्न मना रही है.

जेडीयू-बीजेपी चुनाव पर लगे हैं, ईसी को काम करने दें: तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें-11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर पुलिस को मिली सफलता


'महामारी में जेडीयू, बीजेपी के लोग चुनाव की तैयारी में लगे हैं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू, बीजेपी के लोग चुनाव की तैयारी में लगे हैं. यह काम इलेक्शन कमिशन का है. इन्हें इलेक्शन कमीशन से पहले पता है कि कब बिहार में चुनाव कब होना है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने महामारी से निपटने के लिए क्या किया. लोग सुरक्षित नहीं रहेंगे और ये चुनाव- चुनाव कर रहे हैं.

मंत्री बादल पत्रलेख से मिले तेजस्वी यादव

'बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है, मजदूरों को आर्थिक मदद नहीं मिल रही है. रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव होते रहेंगे, लेकिन पहले जिनकी जान बचा सकते हैं, पहले सब मिलकर उसकी जान बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details