पटनाः बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज साइकिल मार्च निकाल रहे हैं. इस मार्च में उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता और विधायक भी शामिल हैं.
तेजस्वी यादव का साइकिल मार्च साइकिल मार्च का लाइव अपडेट
- तेजस्वी यादव के आवास पर कतार में खड़े विधायक
- तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहे विधायक और कार्यकर्ता
- पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी
- विधायकों ने कहा- इतिहास में पहली बार पेट्रोल से मंहगा हुआ डीजल
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये विरोध वो साइकिल मार्च के जरिए करेंगे. साइकिल मार्च के लिए वो अपने आवास से विधायकों के साथ निकलेंगे और शहर के कई अहम इलाकों में जाएंगे.
तेजस्वी यादव का साइकिल मार्च राबड़ी आवास पर कतार में खड़े हैं नेता
विरोध प्रदर्शन के लिए राबड़ी आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की पहुंचना शुरू हो गया है. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ आरजेडी समर्थक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विधायक और कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर तेजस्वी आवास पर कतार में खड़े हैं.