रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पिछले 28 सितंबर से कोरोना संक्रमित हैं. बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां पर भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य की जनता के साथ-साथ सूबे के आला नेता भी लगातार मेडिका के डॉक्टरों से बातचीत कर जानकारी ले रहे हैं.
दिल्ली से आ रही डॉक्टरों की टीम
इसी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका के चिकित्सकों से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद यह निर्णय लिया कि उनके बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम बुलाई जा रही है. शिक्षा मंत्री के इलाज को लेकर डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के निर्णय के बाद यह तय किया गया कि दिल्ली से डॉक्टरों की टीम शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य का जांच करेगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के लिए बनेगा अलग ओपी, 5 ट्रैफिक पोस्ट भी बनाए जाएंगे
नहीं हो रहा स्वास्थ्य में सुधार
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देख मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री पिछले 28 सितंबर से रांची में अपना इलाज करा रहे हैं और काफी दिन होने के बावजूद भी उनके स्वास्थ्य में अब तक सुधार नहीं हुआ है.