पूर्व आईपीएस की पत्नी की संदेहास्पद मौत, रिम्स में होगा पोस्टर्माटम
रांची में पूर्व आईपीएस आरके धान की पत्नी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. वो पेशे से डॉक्टर थी. झारखंड के कई जिलों में सिविल सर्जन के रूप में सेवा दे चुकीं थीं. मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने झारखंड सरकार से कार्यमुक्त करने का आवेदन दे रखा था
रांचीः पूर्व आईपीएस आरके धान की पत्नी डॉक्टर निरोला नवरंगी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आईजी आरके धान की पत्नी सोमवार को बाथरूम में गिरी हुई पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूर्व आईजी की पत्नी ने कीटनाशक खाया था. हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि उन्होंने जानबूझकर कीटनाशक खाया या गलती से.
रिम्स में होगा पोस्टमार्टमःसोमवार देर रात मौत के बाद 65 वर्षीय डॉ निरोला नवरंगी के शव को रिम्स के मॉर्चरी में रखा गया था, आज यानी मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, ताकि मौत की असली वजहों का खुलासा हो सके. गौरतलब है कि पूर्व आईजी की पत्नी अपने पति और बच्चों के साथ रांची के चुटिया इलाके में रहा करती थी. आईजी की पत्नी झारखंड के कई शहरों में सिविल सर्जन के रूप में अपनी सेवा भी दे चुकी हैं. लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने झारखंड सरकार से कार्यमुक्त करने का आवेदन भी दे रखा था.