रांची: विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद मांडर विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है. कांग्रेस के द्वारा बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाने के बाद सीपीआई ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:-मांडर उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पा नेहा तिर्की करेंगी नामांकन, पिता की राजनीतिक विरासत को बढ़ाएंगी आगे
सुभाष मुंडा हैंसीपीआईएमके उम्मीदवार: कांग्रेस के बाद सीपीआईएम के द्वारा मांडर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है. सुभाष मुंडा को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है. सुभाष मुंडा इससे पहले हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. आदिवासी बहुल क्षेत्र मांडर में सुभाष मुंडा के द्वारा सेंधमारी की संभावना जताई जा रही है.