रांचीः झारखंड में फिलहाल सभी जिलों में थानेदारों के तबादले पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में सभी पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में किसी भी थानेदार पोस्टिंग न करें.
पुलिस मुख्यालय के तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि झारखंड में बड़े पैमाने पर दरोगा से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का प्रमोशन होना है. इसके अलावा झारखंड के अलग-अलग जिलों में 2 या 3 साल से ज्यादा रह चुके दरोगा और इंस्पेक्टर भी बदले जाएंगे. ऐसे में सभी जिलों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपने यहां थानेदारों की अदला बदली न करें. एक साथ बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग हो जाने के बाद ही थानेदारों के स्तर पर बदलाव किया जाए. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद यह तय है कि अब किसी भी जिले में पदस्थापित थानेदारों का थाना बिना किसी विशेष प्रस्तुति के नहीं बदला जाएगा.
जिले में थानेदारों के तबादले पर रोक, राज्य स्तर पर होंगे तबादले, उसके बाद होगी पोस्टिंग - झारखंड में अगले आदेश तक पोस्टिंग पर रोक
झारखंड में फिलहाल सभी जिलों में थानेदारों के तबादले पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में सभी पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में किसी भी थानेदार पोस्टिंग न करें.
ये भी पढ़ें-धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद हटाए गए मुंशी
वहीं, पुलिस मुख्यालय ने यह भी आदेश दिया था कि एक थाने में कई सालों से जमे मुंशी का भी तबादला किया जाए. जिसके बाद यह कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. एक थाने में लंबे समय से पोस्टेड मुंशी को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रांची में ही सिर्फ 36 से अधिक मुंशी को थानों से हटाकर उन्हें दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है.
कई जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे
झारखंड में आधा दर्जन से अधिक जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे रांची और जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का पद भी खाली है उन पदों को भी भरा जाएगा. वहीं पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी जानी है, जबकि तकरीबन 150 से अधिक डीएसपी का भी ट्रांसफर होना तय है. एक-दो दिनों में झारखंड पुलिस में बड़े पैमाने पर बदलाव दिखाई दे सकता है.