झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आज शाम कोटा से पहुंचेंगे छात्र, रेल और जिला प्रशासन तैयार

कोटा में पढ़ रहे बच्चों को लेकर झारखंड के लिए एक विशेष ट्रेन शुक्रवार की रात 10 बजे रवाना हो गई है. जानकारी के मुताबिक, लगभग एक हजार से अधिक कोचिंग के स्टूडेंट्स इस ट्रेन में सवार हैं. यह ट्रेन हटिया स्टेशन लगभग 7 बजे शाम में पहुंचेगी. इसे लेकर प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्था मुकम्मल कर ली गई है.

Students will  today reach Ranchi from Kota
कोटा से पहुंचेंगे छात्र

By

Published : May 2, 2020, 11:59 AM IST

रांची: कोटा में पढ़ रहे बच्चों को लेकर झारखंड के लिए एक विशेष ट्रेन शुक्रवार की रात 10 बजे रवाना हो गई है. हालांकि, इस ट्रेन को 9 बजे रवाना होना था, लेकिन एक घंटा देरी से यह ट्रेन कोटा से खुली. जानकारी के मुताबिक, लगभग एक हजार से अधिक कोचिंग के स्टूडेंट्स इस ट्रेन में सवार हैं. यह ट्रेन हटिया स्टेशन लगभग 7 बजे शाम में पहुंचेगी. इसे लेकर प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्था मुकम्मल कर ली गई है.

देखिए पूरी खबर

तेलंगाना से लगभग 1200 मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद कोटा में पढ़ रहे झारखंड के बच्चों को लेकर एक विशेष ट्रेन शुक्रवार की रात 10 बजे निकल चुकी है, जो शाम 7 बजे तक रांची के हटिया स्टेशन पहुंचेगी. हालांकि, पहले रांची स्टेशन पर इस ट्रेन को रोके जाने की कवायद की जा रही थी, लेकिन तमाम तरह की व्यवस्थाएं हटिया रेलवे स्टेशन पर मुकम्मल होने की वजह से हटिया स्टेशन पर ही ट्रेन को रोका जाएगा और विद्यार्थियों को उतारा जाएगा. जिस तरह तेलंगाना से आए मजदूरों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारा गया था. उसी तरीके का उपयोग स्टूडेंट को स्टेशन पर उतारने को लेकर भी किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं

कुछ तस्वीरें कोटा से चलकर हटिया आ रही ट्रेन के अंदर से आई है, जो योजना और कवायद की गई थी. उन योजनाओं का पालन इस ट्रेन में होता नहीं दिख रहा है. विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते नहीं दिख रहे हैं. जैसे-तैसे विद्यार्थी एक-दूसरे के साथ बैठकर ट्रेन में सवार होकर आ रहे हैं. कहीं न कहीं ये लापरवाही झारखंड सरकार के लिए भारी न पड़ जाए. इन ट्रेन में रांची के करीब 325 छात्र हैं. इसके अलावा खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसांवा, रामगढ़, वेस्ट सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, ईस्ट सिंहभूम के स्टूडेंट भी इस ट्रेन में सवार होकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बुधवार को रांची में कुल 2 कोरोना के मरीज पाए गए, एक हिंदपीढ़ी और दूसरा पुंदाग का है निवासी

मजदूरों के तर्ज पर छात्रों को भेजा जाएगा घर

प्रवासी मजदूरों की तर्ज पर ही इन तमाम विद्यार्थियों को रांची से रवाना किए जाने की कवायद की जा रही है. वहीं, दूसरी ट्रेन शनिवार रात 10 बजे धनबाद रेल मंडल के लिए खुलेगी और इस ट्रेन में भी 24 कोच लगाया गया है. कोटा से चलकर यह ट्रेन धनबाद पहुंचेगी और धनबाद से तमाम विद्यार्थियों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details