झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU के प्रशासनिक भवन में छात्रों ने जड़ा ताला, रिजल्ट को लेकर किया हंगामा

अपनी मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. छात्रों ने आरोप लगाया कि एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट पूरी तरह भ्रष्टाचारियों का अड्डा है. यहां बिना चढ़ावे के काम होना मुश्किल है.

रांची विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा

By

Published : Jul 24, 2019, 8:33 PM IST

रांची: आरयू के प्रशासनिक भवन में बुधवार को छात्रों ने जोरदार हंगामा किया. टेक्निकल यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की तालाबंदी कर दी. इसके बाद प्रशासन द्वारा छात्रों को उनकी मांगों को लेकर भरोसा दिलाने के बाद प्रशासनिक भवन का ताला खुला.

रांची विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा

दरअसल, सीआईटी समेत रांची में संचालित आरटीसी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जबकि एग्जाम लिए अरसा बीत गया है. इस संबंध में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को बार-बार अवगत कराया. लेकिन, इस दिशा में विवि प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसी से परेशान होकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई.

मामला बिगड़ता देख विवि प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया और जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की बात कही. तब जाकर मामला शांत हुआ. छात्रों की माने तो विवि प्रशासन का एग्जामिनेशन विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचारियों का अड्डा है. यहां बिना चढ़ावे के कुछ काम नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details