रांची: लॉकडाउन को लेकर राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंच गए. शनिवार को शाम 7 बजे हटिया स्टेशन ट्रेन पहुंची. बच्चों के रांची वापस पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जाहिर की है. उन्हें अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'कोटा से बच्चों का पहला जत्था आज विधिवत हटिया स्टेशन पहुंच चुका है. मुझे मालूम है लॉकडाउन के कारण बच्चों ने बहुत कष्ट सहे. बच्चे वापस आ रहे हैं यह सुखद अनुभव है. सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को मेरी शुभकामनाएं. आप सभी से आग्रह भी है क्वारंटाइन के निर्देशों का सतर्कता से पालन करें.'
झारखंड के एक हजार छात्रों की घर वापसी, हटिया पहुंची कोटा से चली ट्रेन - कोटा में फंसे छात्र
हटिया पहुंची कोटा से चली ट्रेन
19:18 May 02
झारखंड के 982 छात्रों की घर वापसी, हटिया पहुंची कोटा से चली ट्रेन
Last Updated : May 15, 2020, 2:31 PM IST