रांची/बुंडू: रांची से सटे बुंडू में रांची-टाटा मार्ग एनएच-33 पर सड़क दुर्घटना में 19 साल के एक छात्र राजकुमार की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उनके गुस्से का आलम यह था कि लोगों ने कई घंटों तक एनएच-33 को जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा.
मामला बुंडू थाना क्षेत्र के रांची-टाटा रोड स्थित गोसाईडी का है. छात्र शाम को ट्यूशन पढ़कर घर वापस आ रहा था. इस दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लोगों ने सड़क जाम कर दिया.