झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घंटों बाधित रहा रांची-टाटा हाइवे, जाम में फंसे कई वीवीआईपी - झारखंड समाचार

रांची के बुंडू में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा.

रोते बिलखते परिजन

By

Published : Jul 20, 2019, 9:48 AM IST

रांची/बुंडू: रांची से सटे बुंडू में रांची-टाटा मार्ग एनएच-33 पर सड़क दुर्घटना में 19 साल के एक छात्र राजकुमार की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उनके गुस्से का आलम यह था कि लोगों ने कई घंटों तक एनएच-33 को जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा.

विधायक का बयान

मामला बुंडू थाना क्षेत्र के रांची-टाटा रोड स्थित गोसाईडी का है. छात्र शाम को ट्यूशन पढ़कर घर वापस आ रहा था. इस दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान

इस जाम में घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू भी फंसे गए. विधायक ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. वहीं, सीओ डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details