झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Suicide In Ranchi: रांची में छात्र ने की आत्महत्या, 8वीं क्लास में पढ़ता था राहुल

रांची में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वो 8वींं क्लास में पढ़ता था. स्कूल हॉस्टल की छत पर से कूद कर उसने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Suicide In Ranchi
फाइल फोटो

By

Published : Dec 5, 2021, 9:43 AM IST

रांचीः सदर थाना क्षेत्र स्थित विवेक मेमोरियल स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र राहुल ने स्कूल हॉस्टल बिल्डिंग के तीसरे तल्ले से कूद कर आत्महत्या कर ली. 13 वर्षीय राहुल नामकुम का रहने वाला था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Suicide in Ranchi: पिता ने छीना मोबाइल, बेटे ने दे दी जान

क्या है पूरा मामला

सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि राहुल नाम का एक छात्र हॉस्टल बिल्डिंग के तीसरे तल्ले से कूद गया है. जिसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस जब रिम्स अस्पताल पहुंची तब उन्हें जानकारी मिली कि छात्र की मौत हो चुकी है.

छह साल से था हॉस्टल में

विवेक मेमोरियल स्कूल के आठवीं क्लास का छात्र राहुल कुजूर पिछले 6 साल से स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. कोविड संक्रमण के दौरान वह घर लौट गया था. इसी साल अक्टूबर महीने में वह दोबारा स्कूल की हॉस्टल में रहने के लिए आया था. शनिवार को स्कूल में स्पोर्ट्स डे मनाने की तैयारी चल रही थी. राहुल भी उस में भाग ले रहा था. इसी बीच अचानक उसने हॉस्टल के गार्ड को कहा है कि एक शिक्षक उसे छत पर जाने के लिए चाबी मांग रहे हैं ताकि ताला खोला जा सके. चाबी लेकर राहुल छत के ऊपर गया अचानक वहां से छलांग लगा दी.

दो दिन पहले आई थी मां
राहुल रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुवा का रहने वाला था. दो दिन पहले राहुल की मां भी उससे मिलने आई थी. उस दौरान एक बार भी नहीं लगा कि राहुल के मन में क्या चल रहा है. राहुल की मां ने उसके लिए उसकी पसंदीदा चीज बना कर लाई थी ताकि वह हॉस्टल में रहते हुए उन्हें खा सके.

जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में राहुल अकेले छत पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में किसी साजिश की संभावना नहीं जताई जा रही है. वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details